शचिंद्र कुमार दाश / खरसावां : सरायकेला खरसावां मुख्य सड़क पर खापरसाई के पास संजय नदी पर बने बड़े पुल का एप्रोच रोड (पहुंच पथ) नहीं बन पाने के कारण शनिवार को दिन भर सरायकेला व खरसावां प्रखंड का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा रहा. सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर खापरसाही स्थित संजय नदी पर पुराना पुल शनिवार को सुबह से लेकर देर शाम तक डूबा रहा. इस दौरान खरसावां व कुचाई के लोग जिला मुख्यालय से दिन भर कटे रहे. मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Advertisement
पहुंच पथ के अभाव में दिन भर जिला मुख्यालय से कटे रहे खरसावां-कुचाई
शचिंद्र कुमार दाश / खरसावां : सरायकेला खरसावां मुख्य सड़क पर खापरसाई के पास संजय नदी पर बने बड़े पुल का एप्रोच रोड (पहुंच पथ) नहीं बन पाने के कारण शनिवार को दिन भर सरायकेला व खरसावां प्रखंड का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा रहा. सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर खापरसाही स्थित संजय नदी पर पुराना […]
डेढ़ साल पहले बना पुल, नहीं बना एप्रोच रोड :
सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर संजय नदी पर बड़े आकार का पुल डेढ़ साल पहले ही बन कर तैयार हो गया था, लेकिन अब तक पुल का एप्रोच रोड अब तक नहीं बन पाया है. एप्रोच रोड नहीं रहने के कारण ही नये पुल से आवागमन नहीं हो पा रहा है. एप्रोच रोड नहीं बनने के कारण करोड़ों की लागत से बना इस पुल का उपयोग नहीं हो पा रहा है. एप्रोच रोड बना रहता तो शनिवार को खरसावां व कुचाई प्रखंड का जिला मुख्यालय से संपर्क नहीं कटता. विगत 24 जुलाई को भी पुराने पुल के डूबने के कारण खरसावां-कुचाई का जिला मुख्यालय से दिन भर संपर्क कटा रहा था.
पुराना पुल हो गया है जर्जर : संजय नदी पर खापरसाही के पास बना पुराना पुल भी काफी जर्जर हो गया है. करीब चार साल पूर्व यहां नये पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया था. आम दिनों में वाहनों का आवागमन संजय नदी पर बने पुराने पुल पर हो रही है. पुराने पुल के गार्डवाल टूट चुके हैं. इससे आवागमन में खतरा बना रहता है. पुराने पुल की ऊंचाई काफी कम रहने के कारण बारिश के दिनों में कई बार डूब जाता है. इससे खरसावां व कुचाई का जिला मुख्यालय से संपर्क कट जाता है. नये पुल की ऊंचाई पुराने पुल के मुकाबले करीब आठ फीट अधिक है.
विस में उठ चुका है मामला : वर्ष 2016 में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने इस पुल के एप्रोच रोड को पूरा करने का मामला विस में उठाया, तब सरकार की ओर से 30 जून 2016 तक इसे पूरा करने की बात कही गयी थी. सरकार द्वारा दी गयी समयावधि के एक साल पूरे होने के बाद भी एप्रोच रोड नहीं बन सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement