19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुशंसा के तीन माह बाद भी नहीं हटा निलंबन

निलंबन-मुक्त होने के लिए शिक्षिका लगा रही कार्यालयों के चक्कर बगैर स्पष्टीकरण मांगे ही डीएसई ने शिक्षिका को किया निलंबित सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड के मवि भाटिया की निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी को जांच पदाधिकारी द्वारा निलंबन मुक्त कर दिये जाने की अनुशंसा के बाद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निलंबन मुक्त नहीं किया […]

निलंबन-मुक्त होने के लिए शिक्षिका लगा रही कार्यालयों के चक्कर

बगैर स्पष्टीकरण मांगे ही डीएसई ने शिक्षिका को किया निलंबित
सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड के मवि भाटिया की निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी को जांच पदाधिकारी द्वारा निलंबन मुक्त कर दिये जाने की अनुशंसा के बाद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निलंबन मुक्त नहीं किया जा रहा है. विदित हो कि गम्हरिया बीइइओ द्वारा शिक्षिका मीरा कुमारी पर मनमानी, हठधर्मिता, अनुशासनहीनता व लापरवाही का आरोप लगा था जिसके आलोक में डीएसई द्वारा 22 मार्च को शिक्षिका मीरा कुमारी को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय बीईईओ कार्यालय सरायकेला कर दिया गया. निलंबित शिक्षिका मीरा कुमारी पर मवि भाटिया व कार्यालय परिसर में गंदगी, बच्चों के नौ बजे तक विद्यालय पहुंचने,
बेंच डेस्क व पोशाक की खरीद में सप्लायर से 21 हजार व 8500 रुपये कमीशन लेने, छात्रवृत्ति की राशि मिलने के महीनों बाद तक वितरित नहीं करने व उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने, साइकिल डीबीटी की सूचना समय पर उपलब्ध नहीं कराने एवं बीईईओ द्वारा विद्यालय का प्रभार सौंपने की बात कहने पर शिक्षिका द्वारा पति के साथ बीईईओ से अभद्र व्यवहार करने आदि जैसे कई आरोप लगे थे. इन्हीं शिकायतों के आधार पर डीएसई ने शिक्षिका को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित किया है.
जांच पदाधिकारी ने की निलंबन मुक्त करने की अनुशंसा
शिक्षिका मीरा कुमारी को निलंबित करने के पश्चात जांच के लिए चांडिल बीईईओ व सरायकेला बीईईओ को जांच का काम सौंपा गया था. जांच अधिकारियों ने सभी बिंदुओं पर जांच करने के पश्चात विगत 18 मई के सौंपी अपनी रिपोर्ट में निलंबित शिक्षिका पर लगाये गये आरोपों की पुष्टि नहीं होने की बात कही. इसके बाद जांच अधिकारियों ने डीएसई को 18 मई को पत्र भेज कर शिक्षिका मीरा कुमार को निलंबन मुक्त करने की अनुशंसा की. इसके बावजूद डीएसई द्वारा अब तक निलंबित शिक्षिका को निलंबन मुक्त नहीं किया जा रहा है, जो जांच का विषय है. जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि डीएसई ने शिक्षिका से बगैर स्पष्टीकरण लिए ही निलंबित कर दिया है.
जांच अधिकारी द्वारा निलंबित शिक्षिका मीरा कुमारी को निलंबन मुक्त करने की अनुशंसा की गई है. लेकिन निलंबन-मुक्ति स्थापना शाखा से होती है.
– फूलमनी खलको, जिला शिक्षा अधीक्षक, सरायकेला खरसावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें