30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मुन्ना भाई’ का मंचन कर छात्रों ने बंटोरी वाहवाही

आनंदपुर : चारबंदिया संत जोसेफ मध्य विद्यालय सह दिव्यज्योति उच्च विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संत जॉन मेरी बियाने की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर फादर कामिल भेंगरा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों की संत जॉन की जीवनी की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि फ्रांस के एक से छोटे शहर में किसान परिवार […]

आनंदपुर : चारबंदिया संत जोसेफ मध्य विद्यालय सह दिव्यज्योति उच्च विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संत जॉन मेरी बियाने की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर फादर कामिल भेंगरा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों की संत जॉन की जीवनी की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि फ्रांस के एक से छोटे शहर में किसान परिवार में जन्मे संत जॉन मेरी बियाने ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे. उन्होंने ईश्वर से प्रेरणा लेते हुए अंतरात्मा की आवाज पर लोगों की सेवा करने का निर्णय लिया.

इसके बाद पल्ली पुरोहित बनकर ईश्वर सेवा के रूप में लाेगों के कल्याण करने में जुटे गये. उनकी निष्ठा और लगन के कारण वे संत बने. कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने स्वागत गीत, नागपुरी नृत्य, हिंदी गीतों पर नृत्य समेत नशापान से नुकसान पर आधारित नाटक ‘स्वस्थ जीवन’ एवं शिक्षा पर आधारित नाटक ‘मुन्ना भाई’ का मंचन किया गया. इस दौरान फादर सुशील, फादर एलेक्स डोडराय, सिस्टर इरमिना किड़ो, आनंद सुरीन, विजय सुरीन, नरेश तोपनो, एंजेला लकड़ा समेत शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें