समाहरणालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने कहा
Advertisement
योजनाओं में गुणवत्ता की मिली शिकायत, होगी जांच
समाहरणालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने कहा विभाग व जनप्रतिनिधि समन्वय बनाते हुए योजनाओं का करें संचालन सरायकेला : समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को सूबे के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय ग्रामीण विकास विभाग के कार्य योजना की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के पश्चात […]
विभाग व जनप्रतिनिधि समन्वय बनाते हुए योजनाओं का करें संचालन
सरायकेला : समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को सूबे के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय ग्रामीण विकास विभाग के कार्य योजना की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के पश्चात मंत्री श्री मुंडा ने परिसदन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि कोल्हान प्रमंडल में ग्रामीण सड़क योजना की प्रगति बेहतर है. वन विभाग की जमीन, रैयती जमीन का भू-अर्जन व समस्याओं के कारण कई योजनाएं लंबित है, जिसे पदाधिकारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
मुंडा ने कहा कि विभाग एवं जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय बनाते हुए योजनाओं का संचालन करें ताकि तेजी से विकास कार्य हो. कहा कि सड़क निर्माण की कुछ योजनाओं में गुणवत्ता की कमी एवं लंबित रहने की शिकायतें मिलीं. जिसकी जांच के लिए जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया है. मंत्री ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल के सभी पुल पुलियों की स्थिति बेहतर है कहीं पर ऐसा क्षतिग्रस्त पुल पुलिया नहीं है जिससे कि आवागमन बाधित होगा. बैठक में विधायकों ने अपने क्षेत्र की लंबित योजनाओं को जानकारी देकर पूर्ण करने की मांग की. मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अविनाश कुमार, आयुक्त, उपायुक्त छवि रंजन, डीडीसी आंकाक्षा रंजन समेत कोल्हान के सभी विधायक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement