शहरी क्षेत्र में दो टाइम खुलेंगी दुकानें, समय हुआ तय
Advertisement
आज से सरकार बेचेगी शराब, 12 से रात आठ बजे तक खुली रहेंगी दुकानें
शहरी क्षेत्र में दो टाइम खुलेंगी दुकानें, समय हुआ तय सरायकेला : जिला समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को जिला उत्पाद शाखा की ओर से कार्यशाला की गयी. इसमें जिला उत्पाद अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक अगस्त से राज्य सरकार शराब दुकानों का संचालन करेगी. सरायकेला-खरसावां जिले में सरायकेला, छोटा गम्हरिया, कांड्रा, सीनी मोड़, […]
सरायकेला : जिला समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को जिला उत्पाद शाखा की ओर से कार्यशाला की गयी. इसमें जिला उत्पाद अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक अगस्त से राज्य सरकार शराब दुकानों का संचालन करेगी. सरायकेला-खरसावां जिले में सरायकेला, छोटा गम्हरिया, कांड्रा, सीनी मोड़, खरसावां, कदमडीह, कपाली समेत आठ देशी, विदेशी व कंपोजिट शराब की दुकानें प्रशासन की ओर से संचालित होगी. दुकानों का संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जिला पंचायत राज में अनुबंध पर कार्यरत कंप्यूटर आॅपरेटरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सरकारी शराब की दुकानें शहरी क्षेत्र में अपराह्न एक बजे से चार बजे तक और शाम पांच बजे से रात दस बजे तक खुली रहेगी. ग्रामीण क्षेत्र में मध्याह्न 12 बजे से रात आठ बजे तक दुकान खुली रहेगी.
साल में आठ दिन बंद रहेंगी दुकानें: जिला उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, दुर्गापूजा, होली, रामनवमी, ईद व मुहर्रम आठ दिन शराब दुकानें बंद रहेगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी पारसनाथ यादव, उत्पाद अवर निरीक्षक ललिता कुमारी व कंप्यूटर आॅपरेटर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement