परेशान हैं छात्रावास में रहनेवाले विद्यार्थी, कुक नहीं होने से खुद खाना बनाते हैं छात्र
Advertisement
राजनगर उवि छात्रावास में बिजली, पानी, शौचालय नहीं
परेशान हैं छात्रावास में रहनेवाले विद्यार्थी, कुक नहीं होने से खुद खाना बनाते हैं छात्र राजनगर : राज्य संपोषित राजनगर जमा दो उच्च विद्यालय के आदिवासी छात्रावास में बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने से पढ़ाई में भी काफी […]
राजनगर : राज्य संपोषित राजनगर जमा दो उच्च विद्यालय के आदिवासी छात्रावास में बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने से पढ़ाई में भी काफी दिक्कत हो रही है.
विदित हो कि राज्य संपोषित जमा दो उच्च विद्यालय में लाखों की लागत से आदिवासी छात्रावास का निर्माण कराया गया है. नये छात्रावास में बिजली की वायरिंग, शौचालय में पानी के लिए चापाकल में पंप भी लगाया गया है, लेकिन बिजली नहीं होने से सब बेकार पड़ा है. विद्यालय के छात्रों ने इस संबंध में प्रधानाध्यापक से कई बार शिकायत की, मगर अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि छात्रावास में रह रहे छात्रों को खुद ही खाना पकाना पड़ रहा है.
बताया जाता है कि आदिवासी छात्रावास में छात्रों को खाना खिलाने के लिए धोंधा महतो की कल्याण विभाग की ओर से नियुक्ति की गयी थी. वे भी पांच साल पहले ही सेवानिवृत्त हो गये. उसके बाद अभी तक छात्रावास में खाना पकाने के लिए कुक की नियुक्ति नहीं हो पायी है.
विश्व सेवा परिषद के कोल्हान प्रमंडल संयोजक रोहित महतो ने भी स्कूल छात्रावास में जल्द से जल्द बिजली की व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि विद्यार्थियों की परेशानी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement