अबतक मात्र 55 फीसदी किसानों का हुआ फसल बीमा
Advertisement
एडीसी ने की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा
अबतक मात्र 55 फीसदी किसानों का हुआ फसल बीमा बीमा में धीमी प्रगति पर एडीसी ने जतायी भारी नाराजगी सरायकेला : जिला समाहरणालय में एडीसी केवी पांडे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रखंडवार दिये गये लक्ष्य की समीक्षा करते हुए अब […]
बीमा में धीमी प्रगति पर एडीसी ने जतायी भारी नाराजगी
सरायकेला : जिला समाहरणालय में एडीसी केवी पांडे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रखंडवार दिये गये लक्ष्य की समीक्षा करते हुए अब तक की उपलब्धियों की जानकारी ली गयी. उन्होंने गम्हरिया प्रखंड में अपेक्षानुरूप उपलब्धि नहीं होने पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के योजना में रुचि नहीं लेने को लेकर उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया. लक्ष्य से काफी कम प्रगति होने के कारण कुचाई प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी श्रवण कुमार नीरज को शो कॉज जारी करते हुए उनसे अविलंब जबाब देने को कहा गया.
बैठक में एडीसी श्री पांडेय ने प्रखंड व लैंपस वार हुई फसल बीमा की जानकारी ली तथा तीन दिनों के अंदर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश देते हुए ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. जिले में अब तक मात्र 55 प्रतिशत किसानों का ही फसल बीमा हो पाया है. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र, सहकारित पदाधिकारी कृष्णा भगत सहित सभी बीसीओ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement