सरायकेला : जिला में खाद बीज की गुणवत्ता बनाये रखने व कालाबजारी नहीं करने के लिए गठित टीम ने छापामारी अभियान चला कर अनियमितता बरतने वाले तीन दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया है.
Advertisement
तीन खाद बीज दुकानदारों का लाइसेंस रद्द, चार को नोटिस
सरायकेला : जिला में खाद बीज की गुणवत्ता बनाये रखने व कालाबजारी नहीं करने के लिए गठित टीम ने छापामारी अभियान चला कर अनियमितता बरतने वाले तीन दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र ने बताया कि डीसी के निर्देश पर जिला के सभी प्रखंड […]
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र ने बताया कि डीसी के निर्देश पर जिला के सभी प्रखंड में खाद बीज के दुकानों में छापामारी अभियान चलाया गया था. जिसके तहत महतो इंटरप्राइजेज कृष्णापुर रघुनाथपुर, पातकुम खाद बीज भंडार जानुम व गम्हरिया प्रखंड के मां काली खाद बीज भंडार सपडा का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. जबकि कृष्णा स्टोर चांडिल, किसान खाद मंडल चांडिल, जितेंद्र बीज भंडार चांडिल व जयप्रकाश खाद भंडार गम्हरिया को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस का संतोष जनक जवाब नहीं देने पर इनका भी लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.
डीएओ के निरीक्षण पर लाइसेंसी खाद बीज के दुकानों में पायी गयी थी अनियमितता
डीएओ ने किया कार्रवाई, कहा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर बाकी का भी होंगा लाइसेंस रद्द
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement