23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई घरों को तोड़ा, फसल किया बरबाद

खरसावां . हाथियों के झुंड ने रामपुर जंगल में डाला डेरा, आसपास के गावों में मचाया उत्पात खरसावां : हाथियों का झुंड खरसावां के रामपुर जंगल के आस-पास पांच-छह की संख्या में डेरा डाले हुए है. शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने हरिभंजा, टीनागोड़ा, रामपुर तथा आस-पास के गांवों में जमकर उत्पात मचाया. झुंड […]

खरसावां . हाथियों के झुंड ने रामपुर जंगल में डाला डेरा, आसपास के गावों में मचाया उत्पात

खरसावां : हाथियों का झुंड खरसावां के रामपुर जंगल के आस-पास पांच-छह की संख्या में डेरा डाले हुए है. शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने हरिभंजा, टीनागोड़ा, रामपुर तथा आस-पास के गांवों में जमकर उत्पात मचाया. झुंड ने टीनागोड़ा के सोमा पूर्ति, मोटाय सुंडी, शंभू पूर्ति, हरिभंजा के सुकरा बोइपाई, सुकरा रजक, रोने बाइपाई, सुदरा गागराई के घर की दीवार को तोड़ दिया. रवि के फसल को भी चट कर गये. खेतों में तैयार हो रहे धान के बिछड़े को भी पैरों तले रौंद कर बरबाद कर दिया.
काफी मशक्कत के बाद मशाल जला कर व पटाखा फोड़ कर करीब सौ लोगों की टोली ने हाथियों को जंगल की ओर खदेडा. हाथियों को खदेड़ने के लिए वन विभाग की टीम भी पहुंची थी. वन विभाग की ओर से ग्रामीणों में पटाखा व मशाल का वितरण किया गया.
हाथी से ग्रामीण भयभीत
हाथियों की चिंघाड़ से ग्रामीण भयभीत है. हाथियों की इस झुंड में दो छोटे हाथी के बच्चे भी है. हाथियों के आकर्षणी पहुंचने पर स्थानीय लोग भयभीत है. लोगों ने वन विभाग से आवश्यक कदम उठाने एवं पीड़ित लोगों को नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है.
बारिश के दिनों में ओड़िशा पलायन कर जाते हैं हाथी
बारिश के दिनों में मिट्टी गीली होने के कारण जंगली हाथियों को दलमा की पहाड़ी पर चढ़ने में असुविधा होती है. जिस कारण वे दूसरे क्षेत्रों में पलायन करते है. हर साल देखा जाता है कि जंगली हाथी जुलाई से लेकर सितंबर के माह में ओड़िशा की ओर से चले जाते है तथा धान कटाई के बाद वापस लौटते है. संभवत: इस साल भी हाथियों का यह झुंड अपने कॉरिडोर पर दलमा से ओड़िशा की ओर पलायन कर रहा है और इसी क्रम में वे खरसावां में जमे हुए है. हाथियों के मुवमेंट पर वन विभाग की नजर है. वन क्षेत्र पदाधिकारी केके साह ने विभाग की टीम के साथ क्षेत्र का जायजा लिया. उन्होंने आम लोगों से हाथियों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें