सरस्वती शिशु मंदिर में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
Advertisement
प्रतियोगिता से मिलती है चुनौती की सीख : आचार्य
सरस्वती शिशु मंदिर में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत सीनी : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में संकुल स्तरीय निबंध, चित्रकला एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए रामनाथ आचार्य ने बच्चों से कहा कि स्वस्थ्य प्रतियोगिताएं चुनौतियों का सामना करने की सीख […]
सीनी : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में संकुल स्तरीय निबंध, चित्रकला एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए रामनाथ आचार्य ने बच्चों से कहा कि स्वस्थ्य प्रतियोगिताएं चुनौतियों का सामना करने की सीख देती हैं.
इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता के विजेताअों को प्रबंध समिति एवं प्राचार्य प्रसाद महतो द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया. सुलेख (द्वितीय कक्षा) में प्रथम सुशील सोय, द्वितीय रिया हांसदा व तृतीय पूजा महतो. इसी तरह तृतीय कक्षा में राजेन सरदार, रागनी गुप्ता, दुर्गा चरण, चौथी कक्षा में रोहित सरदार, अभिषेक सिंह मुंडा व फर्जाना प्रवीण, पंचम में सुषमा कुमारी, शशिभूषण व संदीप महतो, निबंध छठी कक्षा में संपति महतो, राहुल महतो, 9वीं कक्षा में प्रिया महतो, शिवानी हांसदा व अंकिता पति,
10वीं में नवमी महतो, मुस्कान कुमारी व लक्ष्मी कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामनाथ समेत मधुसूदन महापात्र ,गौरी शंकर आचार्य, बुरुडीह के प्राचार्य पूर्ण चंद्र गोप, सीनी के एस कुमार, सरायकेला के प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement