28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापामारी कर 5 दुकानों से लिए गये नमूने, होगी जांच

सरायकेला : खाद व बीज की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच दल ने विभिन्न प्रखंड में छापामारी अभियान चला कर लाइसेंस धारी थोक व खुदरा खाद बीज दुकानों की जांच की. जांच में कीटनाशक दवा की एक्सपायरी से लेकर भंडार पंजी, वितरण पंजी, स्टॉक सहित मूल्य तालिका की जांच […]

सरायकेला : खाद व बीज की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच दल ने विभिन्न प्रखंड में छापामारी अभियान चला कर लाइसेंस धारी थोक व खुदरा खाद बीज दुकानों की जांच की. जांच में कीटनाशक दवा की एक्सपायरी से लेकर भंडार पंजी, वितरण पंजी, स्टॉक सहित मूल्य तालिका की जांच की गयी.

जिला के 24 दुकानों की जांच की गयी. जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती ने बताया कि डीसी के निर्देश पर लाइसेंस धारी खाद बीज दुकानों की जांच की गयी. इस क्रम में पांच किसानों के खाद बीज की जांच करते हुए नमूना लिया गया. गलत पाये जाने पर जहां से किसानों ने खाद बीज लिया है,
उन दुकानदारों पर फर्टिलाइजर कंट्रोल अधिनियम 1985 एवं आइपीसी की धारा के तहत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि कृषकों को खाद, बीज एवं दवा के लिए रसीद दिया जाता है या नहीं इसकी जांच की गयी. जांच टीम में सरायकेला एसडीओ संदीप दुबे, जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
खाद-बीज की कालाबाजारी राेकने के लिए चला छापामारी अभियान
जिला स्तर पर गठित टीम ने की जांच
नमूना जांच में गलत पाये जाने पर दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें