मुख्य सचिव व शिक्षा सचिव ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग
Advertisement
+2 में पढ़ायेंगे रिटायर्ड शिक्षक
मुख्य सचिव व शिक्षा सचिव ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग नि:शुल्क शिक्षा देने वाले किये जायेंगे सम्मानित सरायकेला : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा एवं शिक्षा सचिव आराधना पट्टनायक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल व जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो से शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यों की जानकारी हासिल की. समीक्षा […]
नि:शुल्क शिक्षा देने वाले किये जायेंगे सम्मानित
सरायकेला : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा एवं शिक्षा सचिव आराधना पट्टनायक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल व जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो से शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यों की जानकारी हासिल की. समीक्षा के क्रम में उन्होंने प्लस टू व हाइस्कूल में शिक्षकों की स्थिति व बच्चों के अनुपात के बारे में जानकारी हासिल करते हुए उपलब्ध संसाधन में बेहतर शिक्षा देने का निर्देश दिया.
मुख्य सचिव ने शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सेवानिवृत्त पदाधिकारियों, शिक्षकों, निजी संस्थानों व समाजसेवियों से नि:शुल्क सेवा लेने का भी निर्देश दिया ताकि स्कूलों में बेहतर शिक्षा दी जा सके. मुख्य सचिव ने बीइइओ के नेतृत्व में बीआरपी व सीआरपी को ऐसे व्यक्ति जो विद्यालय में नि:शुल्क सेवा देंगे, उन्हें चिह्नित करने का निर्देश दिया. स्कूलों में नि:शुल्क सेवा देने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित किये जाने की बात कही गयी.
जानकारी देते हुए डीइओ श्रीमती जायसवाल ने कहा कि शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में साक्षरता अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए मुझे नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. मुख्य सचिव ने स्कूल के शिशु महल में पांच व छह वर्ष के बच्चों का ही नामांकन सुनिश्चित करने व उससे नीचे के बच्चों का नामांकन आंगनबाड़ी केंद्र में करने की बात कही. साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की सभी मैट्रिक पास बच्चियों का महाविद्यालय में नामांकन कराने का निर्देश दिया.
कम नंबर वाले बच्चे हुनर पोर्टल में करायें निबंधन
मुख्य सचिव ने मैट्रिक व इंटर पास वैसे छात्र-छात्राएं जिनका कम प्राप्तांक होने के कराण कॉलेज में नामांकन नहीं हो पा रहा है, वैसे छात्र- छात्राओं का हुनर पोर्टल में अपना निबंधन कराने का निर्देश दिया. हुनर पोर्टल में निबंधन होने पर विभाग उनके नामांकन पर विचार कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement