सरायकेला : स्थानीय सामुदायिक भवन में मंगलवार को जिला पंचायती राज के तत्वावधान में कार्याशाला का आयोजन कर ग्राम पंचायतों को वास्तविक रूप से क्रियाशील एवं जवाबदेह बनाने के लिए जिले के मुखियों को जागरूक किया गया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी पारसनाथ यादव ने कार्यशाला में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के निर्देश के आधार पर अब पंचायत के मुखियों को पंचायत सचिवालय में लेखा एवं पंजियों के संधारण का काम करना होगा.
श्री यादव ने कहा कि अब पंचायत सचिव को संबंधित पंचायत क्षेत्र में ही रहना पड़ेगा, जिसका मुखिया द्वारा सत्यापन किये जाने के बाद ही पंचायत सचिव का वेतन भुगतान होगा. उन्होंने पंचायत से जुड़े सभी प्रज्ञा केंद्रों का संचालन पंचायत सचिवालय से करते हुए प्रमाण पत्र निर्गत करने की बात कही.