30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटपाट का विरोध करने पर रोहित-भरत की हत्या

कुचाई हत्याकांड : पुलिस ने किया पर्दाफाश सरायकेला : कुचाई के सांकोडीह मेला से झुला लगाने वाले व स्टूडियो कर्मचारी की अपहरण के बाद हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि पांच अन्य की पहचान कर ली गयी है और उनकी तलाश जारी […]

कुचाई हत्याकांड : पुलिस ने किया पर्दाफाश

सरायकेला : कुचाई के सांकोडीह मेला से झुला लगाने वाले व स्टूडियो कर्मचारी की अपहरण के बाद हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि पांच अन्य की पहचान कर ली गयी है और उनकी तलाश जारी है. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने लूटपाट के उद्देश्य से ही हत्या की घटना को अंजाम दिया.
अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना में शामिल छह अपराधियों की पहचान कर ली गयी है जिसमें एक अपराधी साहेब सामड को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच अपराधियों में समीर सामड (बाईडीह), शशि जामुदा (कोलाईडीह), जसवंत उग्रसुंडी (बाईडीह) ,शंकर सामड (चिरूडीह) रावण उर्फ सुधीर केराई (हेसाडीह) फरार हैं. एसपी ने कहा कि जल्दी ही इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने पत्रकारों को बताया कि विगत छह जुलाई को रात्रि में सांकोडीह गांव में पर
घुरती रथ का समापन हो चुका था लेकिन उपहार स्टूडियो एवं दो झूला वाले दुकानदार अपना समान समेट नही पाने के कारण वहीं रह गये थे. रात्रि में सात की संख्या में आये अपराधियों ने उन दुकानदारों से लूटपाट की और उसके बाद मारपीट करते हुए उन्हें अपने साथ पहाड़ी की ओर ले गये. काफी मारपीट करने के बाद अपराधियों ने नरेंद्र गुप्ता और सुनील साहू को छोड़ दिया लेकिन भरत साव व रोहित हांसदा को अपने साथ ले गये और उनकी पत्थर व सब्बल से मारकर हत्या कर दी. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ अविनाश कुमार भी उपस्थित थे.
एसपी ने बताया कि मेला खत्म हो गया था और वहां दोनों ही दुकानदार बचे हुए थे. अपराधी मेला स्थल में पहुंचकर लूटपाट करने लगे तो रोहित व भरत ने इसका जमकर विरोध किया. विरोध करने के कारण ही उनकी अपराधियों कर दी.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष यह बात स्वीकर की है लूटपाट का विरोध करने के कारण दोनों की हत्या कर शव को पहाड़ी में फेंक दिया.
गिरफ्तार अपराधी के पास से मोबाइल व नगद बरामद
गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट का मोबाइल व नगद बरामद कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के पश्चात अपराधियों ने मोबाइल भी लूट लिये थे. लूटे मोबाइल में ही साहेब सामड अपना सिम डाल कर चला रहा था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसके पास से लूट के 2100 रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं. एसपी ने बताया कि समीर सामड के घर से खून लगा हुअा सब्बल भी बरामद किया गया है.
आरोपियों का रहा है आपराधिक इतिहास : एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों का पूर्व में भी अापराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार साहेब सामड पूर्व में हत्या के मामले पर जेल जा चुका है. लगभग डेढ वर्ष पूर्व वह जेल से निकला था. इसके अलावे शंकर सामड व रावण केराई का भी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे हैं.
समीर है मास्टरमाइंड : एसपी ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड समीर सामड है. इससे पूर्व भी वह कई घटनाओं में मास्टरमाइंड की भूमिका निभा चुका है लेकिन पुलिस से बच निकलता था.
छेडखानी मामले से किया इनकार : एसपी ने हत्या के पीछे छेड़खानी जैसी किसी बात से इनकार किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सिर्फ लूट के इरादे से घटना को अंजाम दिया गया है.
टीम में ये थे शामिल : एसडीपीओ अविनाश कुमार,सरायकेला इंस्पेक्टर अशोक कुमार, कुचाई थाना प्रभारी डीएन ठाकुर, खरसावां थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, चांडिल थाना प्रभारी आदिकांत महतो, पुअनि आर पी सिंह सहित नवनियुक्त आरक्षी शामिल थे.
पुरस्कृत किये जाएंगे पुलिस पदाधिकारी : एसपी ने बताया कि घटना के उदभेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवान पुरस्कृत किये जाएंगे. इसके लिए विभाग को अनुशंसा किया जाएगा.
कांड का उदभेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारी व जवान होंगे पुरस्कृत
मोबाइल बना अहम सुराग, अपराधियों तक पहुंची पुलिस: घटना में मोबाइल ही अहम सुराग बना जिसके कारण पुलिस अपराधियों तक पहुंच पाने में सफल रही. घटना में अपराधीयों ने नरेंद्र गुप्ता का मोबाइल लूट लिया था. घटना में शामिल अपराधियों में एक ने उक्त मोबाइल में अपना सिम डालकर उसका इस्तेमाल शुरू कर दिया जिसे पुलिस ने ट्रेस कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें