31 जुलाई, 2014 को तीन लोगों की हुई थी हत्या
Advertisement
एसपी के निर्देश पर गांव की घेराबंदी कर हुई गिरफ्तारी
31 जुलाई, 2014 को तीन लोगों की हुई थी हत्या किरीबुरू : टोंटो थानांतर्गत बुंडू गांव में वर्ष 2014 हुए तिहरे हत्याकांड के नामजद अभियुक्त माधव तोपनो, जाडे अंगारिया, अंतू अंगारिया व डोंटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले के अन्य दो आरोपी रवि पुरती व मोगो पुरती फरार हैं. एसपी अनिस […]
किरीबुरू : टोंटो थानांतर्गत बुंडू गांव में वर्ष 2014 हुए तिहरे हत्याकांड के नामजद अभियुक्त माधव तोपनो, जाडे अंगारिया, अंतू अंगारिया व डोंटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले के अन्य दो आरोपी रवि पुरती व मोगो पुरती फरार हैं. एसपी अनिस गुप्ता के निर्देश पर रविवार की रात डीएसपी मो तौकिर आलम के नेतृत्व में गुव पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने बुंडु गांव की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया. सूचना योग्य है कि जंगल की जमीन पर कब्जा को लेकर बुंडु व अगरवां गांव के ग्रामीणों के बीच काफी समय से विवाद था.
31 जुलाई 2014 को रोआम बाजार से लौट रहे अगरवां गांव के ग्रामीणओं पर बुंडु गाव के लोगों ने घातक हथियार से हमला कर दिया. जिसमें अगरवां गांव के इस्राईल टोपनो, बासु टोपनो एंव जगराम टोपनो की मौत हो गयी. मामले में पुलिस ने दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया. जिसमें गोला पुर्ती व हिंदू अंगारिया की मौत बीमारी से हो चुकी है. जबकि सेलाई केराई को पुलिस गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement