Advertisement
कुचाई मेले से अगवा रोहित व भरत की हत्या
सांकोडीह : छह जुलाई को लूट व मारपीट के बाद हुआ था अपहरण, रेगाडीह पहाड़ी पर मिले शव घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर मिले सब्बल और टूटा कैमरा सरायकेला/कुचाई/बड़ाबंबो : कुचाई के सांकोडीह रथ मेला (बाईडीह मैदान) से छह जुलाई (गुरुवार) की रात अगवा किये गये दो युवकों के शव रविवार की शाम पुलिस ने […]
सांकोडीह : छह जुलाई को लूट व मारपीट के बाद हुआ था अपहरण, रेगाडीह पहाड़ी पर मिले शव
घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर मिले सब्बल और टूटा कैमरा
सरायकेला/कुचाई/बड़ाबंबो : कुचाई के सांकोडीह रथ मेला (बाईडीह मैदान) से छह जुलाई (गुरुवार) की रात अगवा किये गये दो युवकों के शव रविवार की शाम पुलिस ने रेगाडीह पहाड़ी से बरामद किये. पुलिस ने बताया कि दोनों की हत्या लोहे के सब्बल और पत्थर से कुचलकर की गयी है. अपहर्ताओं और हत्या के कारण का कोई पता नहीं चल सका है.
ज्ञात हो कि मेले में उपहार स्टूडियो में कार्य करने वाले जमशेदपुर निवासी रोहित हांसदा तथा धनबाद निवासी भरत साहू का पांच-छह अपराधियों ने गुरुवार रात मेला खत्म होने के बाद अपहरण कर लिया था. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सरायकेलाब भेज दिया है.
दोनों मृतकों के परिजन भी सरायकेला पहुंच गये हैं.लोहे का सब्बल, डंडा व टूटा कैमरा भी बरामद : सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से करीब तीन किमी दूर एक अन्य स्थान से लोहे का सब्बल, बांस का डंडा, टूटा कैमरा व कैमरे का बैग बरामद किया है. ज्ञात हो कि अपराधियों ने अगवा लोगों सहित दो अन्य लोगों के साथ मारपीट व लूटपाट भी की थी जिसमें कैमरा भी था.
चार को किया था अगवा
बाहुडा रथ यात्रा के मौके पर कुचाई के सांकोडीह में आयोजित मेला परिसर से छह जुलाई को मेला में स्टूडियो लगाने वाले बागबेड़ा, जमशेदपुर के रोहित हांसदा उर्फ संजय तथा धनबाद के भरत साहू तथा झूला लगाने वाले टेल्को, जमशेदपुर के नरेंद्र साह गुप्ता व चंदनखिरी, राजनगर के सुनील साहू के साथ पांच-छह की संख्या में आये अपराधियों ने मारपीट कर 20 हजार की राशि, एक कैमरा, तीन मोबाइल व एक लैपटॉप की लूट लिये. उसके बाद वे चारों को अगवा कर अपने साथ लेते गये. इस दौरान रास्ते में जमशेदपुर के नरेंद्र साह गुप्ता व सुनील साहू को छोड़ दिया तथा रोहित हांसदा और भरत साहू को अगवा कर ले गये.
दोनों युवकों की हत्या लोहे के सब्बल व पत्थर से कुचलकर की गयी है. पुलिस ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों युवकों के शव रेगाडीह पहाड़ी से बरामद कर लिया है. हत्या के कारणों पर अलग-अलग पहलुओं पर जांच चल रही है. जल्द ही पूरे मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा. क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी तेज कर दी गयी है.
चंदन कुमार सिन्हा, एसपी, सराकेला-खरसावां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement