कुचाई मेला. रोहित व भरत के अपहरण के बाद हत्या की नहीं सुलझी गुत्थी
Advertisement
60 घंटे बाद मिली दोनों युवकों की लाश
कुचाई मेला. रोहित व भरत के अपहरण के बाद हत्या की नहीं सुलझी गुत्थी खोजी कुत्ता के कारण पुलिस को शव ढूंढने में मिली सफलता घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल सरायकेला/बड़ाबांबो : कुचाई के सांकोडीह मैदान में लगे रथ मेला से गुरुवार की रात अगवा जमशेदपुर निवासी रोहित कुमार […]
खोजी कुत्ता के कारण पुलिस को शव ढूंढने में मिली सफलता
घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
सरायकेला/बड़ाबांबो : कुचाई के सांकोडीह मैदान में लगे रथ मेला से गुरुवार की रात अगवा जमशेदपुर निवासी रोहित कुमार और धनबाद निवासी भरत साहू की लाश घटना के करीब 60 घंटे बाद पुलिस ने रविवार की शाम को बरामद किया. हालांकि अबतक पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पायी है. वहीं हत्यारों तक नहीं पहुंच पायी है. अपहृत रोहित व भरत की तलाश में पुलिस को खोजी कुत्ता के कारण सफलता मिली है.
हत्या के कारण व अपराधियों की पहुंच से पुलिस अभी भी दूर
तीन साल से स्टूडियो में काम कर रहा था रोहित
अपराधियों ने रास्ते में नरेंद्र गुप्ता साह व सुनील साहू को छोड़ा दिया जबकि भरत साहू व रोहित कुमार को अपने साथ लेते चले गये. हरहरगुट्टू, जमशेदपुर निवासी उपहार स्टूडियो के संचालक धर्मेंद्र शर्मा (पप्पू) ने बताया कि रोहित तीन साल से उनके साथ काम कर रहा है.
लूट व मारपीट के बाद अगवा कर ले गये थे अपराधी. गौरतलब हो कि सांकोडीह मैदान में लगे रथ मेला में बीते गुरुवार की रात पांच-छह अपराधियों ने झूला व स्टूडियो चलाने वालों के साथ मारपीट कर 20 हजार रुपये नगद, लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल आदि लूट लिया. वहीं दो लोगों रोहित कुमार व भरत साहू को अगवा कर ले गये थे.
डीआइजी व एसपी पहुंचे कुचाई, बंद कमरे में हुई बैठक. दोहरे हत्या के मामले की जानकारी लेने रविवार की शाम कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह व सरायकेला एसपी चंदन सिन्हा कुचाई थाना पहुंचे. अधिकारियों ने हत्या के कारण व अपराधियों तक पहुंचने के लिए रणनीति बनायी. बंद कमरे में अधिकारियों के साथ बैठक के पश्चात दोनों अधिकारी वापस लौट गये.
शुक्रवार से सर्च अभियान में लगी थी पुलिस
ज्ञात हो कि गुरुवार रात घटना के बाद शुक्रवार की सुबह 10 बजे से पुलिस सर्च अभियान चला रही थी. रविवार देर शाम लाश बरामद हुआ. हालांकि पुलिस अभी भी मामले के तह तक नहीं पहुंच सकी है. सर्च अभियान में जिला पुलिस के करीब डेढ़ सौ जवान, सीआरपीएफ के जवान व 10 अधिकारी शुक्रवार की सुबह से लगे थे. सर्च ऑपरेशन में सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, खरसावां थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, कुचाई थाना प्रभारी द्वारिका नाथ ठाकुर आदि शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement