सरायकेला : सावन की पहली सोमवारी को लेकर सरायकेला खरसावां के शिवालयों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. भक्त सावन से पहले सोमवार को बोल बम के नारों के साथ भगवान शिव को जल अर्पित कर पूजा-अर्चना करेंगे. सरायकेला शहरी क्षेत्र में माजनाघाट के पंचमुखी शिवमंदिर, कुदरसाही मंदिर में अधिक भीड़ होती है. यहां भक्त खरकई नदी से जल उठा कर देवाधिदेव महादेव को अर्पित करते हैं. सावन में सोमवार को लेकर शिवालयों में साफ सफाई से लेकर रंग रंगोन का काम पूरा हो चुका है,
ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. इसके अलावा गुदड़ी बाजार, मौसीबाड़ी के निकट, गेस्ट हाउस, सुवर्णरेखा कॉलोनी, तितिरबिला खरसावां के रामगढ़, बाजार साही, देवली, हांसदा, गीतिलता, राजनगर के भीमखंदा सहित अन्य शिवालयों में भी भक्त जलाभिषेक करेंगे.