खरसावां : लोस चुनाव के लिये प्रदीप सिंहदेव को भाजपा का खरसावां विस प्रभारी चुना गया है. प्रदीप सिंहदेव वर्तमान में खूंटी के सांसद कड़िया मुंडा के विस प्रतिनिधि भी है. प्रदीप सिंहदेव ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से उन्हें विस प्रभारी चुना है. चुनाव को लेकर विस व मंडल स्तर पर भी समिति का गठन किया जायेगा. सभी नये व पुराने कार्यकर्ताओं से राय लेकर समिति का गठन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोस चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है. कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र में जाकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे है.
30 मार्च से विधिवत प्रचार अभियान की शुरुआत की जायेगी, जिसमें पार्टी प्रत्याशी कड़िया मुंडा भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी प्रत्याशी कड़िया मुंडा 30 मार्च से 3 अप्रैल तक खरसावां विस क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. 30 मार्च को गोंदपुर मैदान में विस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, कड़िया मुंडा समेत प्रदेश के कई नेता मौजूद रहेंगे.