सरायकेला : जिला स्थापना समिति की बैठक में हुए निर्णय के आलोक में जिले के सात माध्यमिक शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया है. स्थानांतरित शिक्षकों को एक सप्ताह में योगदान देते हुए कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. स्थानांतरित सभी सात शिक्षकों का वेतनमान स्थानांतरित विद्यालय से ही निर्गत होगा.
राज्य संपोषित प्लस टू उवि राजनगर के जनक देव त्रिपाठी को राज्य संपोषित उवि दलभंगा कुचाई, राजकीयकृत प्लस टू उवि रघुनाथपुर नीमडीह की सुशीला कुमारी को शिवानंद विद्यापीठ प्लस टू उवि चालियामा नीमडीह, सत्यनारायण उवि आदित्यपुर गम्हरिया के विद्याधर महतो को राजकीयकृत प्लस टू उवि कुचाई,
राज्य संपोषित प्लस टू उवि राजनगर के उर्मिला कच्छप को राजकीयकृत प्लस टू उवि कुचाई, राजकीयकृत प्लस टू उवि रघुनाथपुर नीमडीह के भुवनेश्वर उरावं को श्रद्धानंद प्लस टू उवि टीकर ईचागढ़, राज्य संपोषित प्लस टू उवि राजनगर के सुरेश पंडा को अनुग्रह नारायण प्लस टू उवि पिलीदईचागढ़, राजकीयकृत प्लस टू उवि रघुनाथपुर नीमडीह के प्रशांत सिंह मुरा को राजकीयकृत प्लस टू उवि तिरिलडीह नीमडीह में स्थानांतरित किया गया है.