सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन ने जिला समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने स्कूली बच्चों का बैंक खाता खोलने तथा आधार कार्ड बनवाने के कार्य में हुई प्रगति की जानकारी ली. बैठक में आयी जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 5651 बच्चों का बैंक खाता नहीं खुल पाया है तथा लगभग इतने ही बच्चों का आधार कार्ड बनाना भी बाकी है. इस पर उपायुक्त ने अधिकारियों को शिविर आयोजित कर जल्द से जल्द बाकी बच्चों का बैंक खाता खोलने व आधार कार्ड बनवाने का भी निर्देश दिया. डीसी ने एलडीएम को दस दिनों के अंदर शत प्रतिशत बच्चों को डीबीटी से जोड़ने का निर्देश दिया,
ताकि एक भी बच्चा डीबीटी से वंचित नहीं रहे. बैठक में बीईईओ को एलडीएम से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर संबंधित बैंक में खाता खोलवाने का कार्य संपन्न करने को कहा गया. डीसी ने छात्रवृत्ति भुगतान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि कक्षा पांच से दस तक के बच्चों तथा जो बच्चे कक्षा पांच व छह में चले गये हैं, उनका सत्यापन कर बीइइओ को प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया. इसके बाद बीइइओ जिला कल्याण कार्यालय को बच्चों की सूची उपलब्ध कराएंगे. बैठक में डीएसई फूलमनी खलको, एलडीएम आरके सिन्हा के अलावा बीईईओ उपस्थित थे.