सेल की बस में बंकर के बच्चों को जगह नहीं मिलने से नाराजगी
Advertisement
ग्रामीणों ने घंटों रोके रखी सेल की स्कूल बस
सेल की बस में बंकर के बच्चों को जगह नहीं मिलने से नाराजगी प्रबंधन के साथ वार्ता में एक माह में नयी बस दिलाने का आश्वासन इसके बाद ग्रामीणों ने बस को छोड़ा किरीबुरू : सेल की ओर से संचालित स्कूल बस में बंकर के बच्चों को जगह नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने घंटों […]
प्रबंधन के साथ वार्ता में एक माह में नयी बस दिलाने का आश्वासन
इसके बाद ग्रामीणों ने बस को छोड़ा
किरीबुरू : सेल की ओर से संचालित स्कूल बस में बंकर के बच्चों को जगह नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने घंटों बस को घेरे रखा. इसके बाद प्रबंधन ने ग्रामीणों से वार्ता कर एक महीने में अतिरिक्त स्कूल बस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद सारंडा के ग्रामीण लौट गये. ज्ञात हो कि सेल के किरीबुरू खदान प्रबंधन ने ग्रामीणों से किये वादे अनुसार थलकोबाद, जुम्बईबुरु, चेरवालोर, धर्नादिरि, करमपदा, नवागाव, भनगाव, बंकर आदि गांवों के बच्चों को किरीबुरू के विद्यालयों में लाने व ले जाने के लिए दो बसें उपलब्ध करायी. एक बस करमपदा और दूसरा थलकोबाद क्षेत्र के बच्चों के लिए थी.
कुछ महीनों से प्रबंधन ने बस करमपदा में भेजना बंद कर दिया. इस वजह से बस में बंकर के बच्चों को जगह नहीं मिल पा रही थी. इससे नाराज बंकर समेत करमपदा के ग्रामीणों ने बस को रोक दिया. मंगलवार को महाप्रबंधक के ईभा राजू, नवीन कुमार सोनकुशरे (सीएसआर प्रमुख), मुकेश करण (प्रशासनिक हेड), रमेश सिन्हा (पीआरओ) की मौजूदगी में ग्रामीणों के साथ महाप्रबंधक कार्यालय में बैठक हुई. इसमें प्रबंधन ने ग्रामीणों को कहा कि बस के लिए निविदा की गई थी. लेकिन इस मार्ग पर बस चलाने से इंकार कर दिया गया. प्रबंधन एक महीना में दूसरी बस उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. ग्रामीणों ने प्रबंधन से कहा कि किरीबुरू-करमपदा मार्ग जर्जर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement