एसडीपीओ ने थानेदारों के साथ की क्राइम मीटिंग
Advertisement
थानेदारों को रात्रि गश्ती में तेजी लाने का निर्देश
एसडीपीओ ने थानेदारों के साथ की क्राइम मीटिंग अपराधियों व आपराधिक घटनाओं की ली जानकारी सरायकेला : सरायकेला के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने जिला पुलिस कार्यालय में अनुमंडल के विभिन्न थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर उनसे थानावार अपराध के बारे में जानकारी ली. क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण को लेकर कई […]
अपराधियों व आपराधिक घटनाओं की ली जानकारी
सरायकेला : सरायकेला के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने जिला पुलिस कार्यालय में अनुमंडल के विभिन्न थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर उनसे थानावार अपराध के बारे में जानकारी ली. क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण को लेकर कई दिशा निर्देश दिये.
क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने गौ तस्करी पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया इसके लिए उन्होंने सभी थाना एवं ओपी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा एसडीपीओ ने थाना प्रभारियों को लंबित मामलों का उद्भेदन कर आरोप पत्र समर्पित करने, वारंट एवं कुर्की जब्ती के वारंटों का निष्पादन करने,
अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने, सक्रिय अपराधियों पर विशेष नजर रखने, रात्रि गश्ती में तेजी लाने सहित अन्य निर्देश दिये. एसडीपीओ श्री कुमार ने थाना में नोडल पदाधिकारी बनाने एवं थाना में कार्यरत सभी पुलिस पदाधिकारियों को क्षेत्र व बीटवार जिम्मेवारी सौंपते हुए उनके कार्यों का अनुश्रवण करने का भी निर्देश दिया, ताकि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement