खरसावां. जगन्नाथ महाप्रभु की बाहुड़ा रथ यात्रा आज, तैयारी हुई पूरी
Advertisement
प्रभु आज मौसीबाड़ी से लौटेंगे श्रीमंदिर
खरसावां. जगन्नाथ महाप्रभु की बाहुड़ा रथ यात्रा आज, तैयारी हुई पूरी आठ दिनों तक मौसी घर में रहने के बाद भाई-बहन के साथ लौटेंगे श्रीमंदिर खरसावां : खरसावां, हरिभंजा, सीनी में भक्तों के समागम, जय जगन्नाथ की जयघोष व शंखध्वनि के बीच सोमवार को भाई-बहन के साथ प्रभु जगन्नाथ अपने मौसी के घर गुंडिचा मंदिर […]
आठ दिनों तक मौसी घर में रहने के बाद भाई-बहन के साथ लौटेंगे श्रीमंदिर
खरसावां : खरसावां, हरिभंजा, सीनी में भक्तों के समागम, जय जगन्नाथ की जयघोष व शंखध्वनि के बीच सोमवार को भाई-बहन के साथ प्रभु जगन्नाथ अपने मौसी के घर गुंडिचा मंदिर से श्रीमंदिर लौटेंगे. गुंडिचा मंदिर से श्री मंदिर तक की रथ यात्रा को बाहुड़ा रथ या घूरती रथ कहा जाता है. प्रभु जगन्नाथ एक दिन का सफर तय कर मौसीबाड़ी से श्रीमंदिर पहुंचते हैं. प्रभु जगन्नाथ के श्रीमंदिर पहुंचते ही इस वर्ष का रथ यात्रा उत्सव संपन्न हो जायेगा. शाम करीब चार बजे पुरोहितों द्वारा प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व देवी सुभद्रा की प्रतिमाओं को गुंडिचा मंदिर से बाहर निकाल कर रथ पर चढ़ाया जायेगा. इसके बाद रथ को मौसीबाड़ी से खींच कर श्री मंदिर तक पहुंचाया जायेगा. आस्था की डोर को खींचने के लिए सैकडों भक्त पहुंचेंगे.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाहुड़ा रथ यात्रा की तैयारी पूरी:
खरसावां के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाहुड़ा रथ यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. दलाईकेला, गालुडीह, बंदालौहर, संतारी, चाकड़ी, मुंडादेव, सीनी, रघुनाथपुर में भी बाहुड़ा रथ यात्रा सोमवार को आयोजित की जायेगी.
सरायकेला में दो दिनों में पहुंचेंगे श्रीमंदिर:
सरायकेला में बाहुड़ा रथ यात्रा दो दिनों का होगा. यहां प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व देवी सुभद्रा दोपहर चार बजे श्रीमंदिर के लिए निकलेंगे. सोमवार की रात रास्ते में ही महाप्रभु रथ पर रात्रि विश्राम करेंगे. मंगलवार को पुन: रथ को वहां से खींच कर मंदिर तक पहुंचाया जायेगा. इस दौरान मेला का भी आयोजन किया जायेगा.
चांडिल में निकलेंग तीन अलग अलग रथ:
बाहुड़ा यात्रा के दौरान भी चांडिल में तीन अलग-अलग रथ निकाली जायेगी. सबसे पहले प्रभु बलभद्र, बीच में देवी सुभद्रा व सबसे पिछे प्रभु जगन्नाथ का रथ चलेगा. यहां एक दिन का सफर कर प्रभु मौसीबाड़ी से श्रीमंदिर पहुंचेंगे. चांडिल में रथ यात्रा की अगुवाई श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत विद्यानंद सरस्वती करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement