चाईंबासा ब्युरो
चाईंबासा सदर अनुमंडल के अंतर्गत पड़ने वाले थाना क्षेत्रों में घटी अपराधिक घटनाएं और अपराध से संबधित मामलों को लेकर रविवार को सदर थाना परिसर में सर्किल इस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण को ले मासिक बैठक की गयी. इस बैठक में जहां विभिन्न थानों में घटी अपराधिक मामलों को लेकर सभी थाना प्रभारियों से जानकारी हासिल किये.
वहीं कोल्हान प्रमंडल डीआईजी साकेत कुमार द्वारा दिये गये दिशा निर्देश पर भी चर्चा की गयी. श्री सिंह ने बताया कि संपत्ति मुलच का प्रयास व डीआईजी सहब द्वारा किये गये निरीक्षण के बाद दिया गया दिशा निर्देश व विभिन्न मामलों से संबधित मामलों को लेकर मासिक बैठक की गयी है. इस दौरान सदर थाना, मुफसिल थाना, तांतनगर, पांड्राशाली, महिला व एससीएसटी तथा मंझारी थाना के प्रभारी उपस्थित थे.
बैठक में मुख्य रूप से एक माह के अंदर घटी अपराधिक कांड़ो की संख्या, लंबित पड़े मामलों की संख्या, केस निष्पादन व वारंटियों की गिरफ्तारी आदि के मामले पर जानकारी हासिल की गयी. साथ ही डीआईजी साकेत कुमार द्वारा पिछले दिनों सदर अनुमंडल के कई थानों का निरीक्षण किया गया था. उस दौरान श्री कुमार द्वारा अपराध संचिका व कई मामलों को लेकर सभी थाना प्रभारियों को कई दिशा निर्देश दिये गये थे. इसी मामले को लेकर चर्चा की गयी.
वहीं सदर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों अज्ञात अपराधियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने पर सिंह ने कहा कि इस मामले पर कार्रवाई चल रही है और शीघ्र ही मामले का उदभेदन कर दिया जायेगा.