28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को शो-कॉज, वेतन काटने का निर्देश

डीसी ने किया राजनगर प्रखंड का औचक निरीक्षण डयूटी में लापरवाही बरतने वाले अनुदेशक पर प्रपत्र क का गठन करने का निर्देश झूठ बोलने वाले दो चिकित्सक व दो एएनएम का एक एक दिन का वेतन काटने का निर्देश सरायकेला : डीसी छवि रंजन ने राजनगर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में डीसी सामुदायिक […]

डीसी ने किया राजनगर प्रखंड का औचक निरीक्षण

डयूटी में लापरवाही बरतने वाले अनुदेशक पर प्रपत्र क का गठन करने का निर्देश
झूठ बोलने वाले दो चिकित्सक व दो एएनएम का एक एक दिन का वेतन काटने का निर्देश
सरायकेला : डीसी छवि रंजन ने राजनगर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में डीसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्रखंड कार्यालय गये, जहां पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पर जानकारी हासिल की. बताया गया कि प्रखंड कार्यालय के अनुदेशक गोपाल हरिजन विगत दो वर्षों से डयूटी में लापरवाही बरत रहे हैं व मनमानी तरीके से ही कार्यालय आते व चले जाते हैं.
जिस पर डीसी ने उक्त कर्मचारी पर प्रपत्र क का गठन करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में डॉ मनीष व एएनएम सावित्री उगरसुंडी जिन्हें जोनबनी आंगनबाड़ी केंद्र जाना था एवं डॉ विकास मोदक व एक एएनएम जिन्हें जुमाल के बड़ाकादल जाना था, पूछने पर अपने जाने की बात कहे. जबकि वे नहीं गये थे. जिस पर डीसी ने उच्च पदाधिकारियों को भ्रमित कर झूठ बोलने पर सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. इसी क्रम में डीसी सहकारिता कार्यालय भी पहुंचे. जहां बताया गया कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विगत तीन महीनों से अनुपस्थित हैं, जिस पर उन्हें शो कॉज जारी करते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया. राजनगर प्रखंड कार्यालय के जर्जर भवन के लिए भवन निर्माण विभाग को इसका प्रस्ताव बना कर भेजने का निर्देश दिया गया.
निरीक्षण के पश्चात डीसी रंजन ने कहा कि सरकारी कार्य में लापरवाही किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं की जायगी, अगर लापरवाही बरती जाती है तो सीधे कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें