भारतीय मजदूर संघ का समाहरणालय में धरना-प्रदर्शन, कहा
Advertisement
मजदूरों का शोषण बंद हो
भारतीय मजदूर संघ का समाहरणालय में धरना-प्रदर्शन, कहा प्रदर्शन के बाद संघ ने पीएम के नाम डीसी को सौंपा मांगपत्र सरायकेला : मजदूरों का शोषण बंद करने, नीति आयोग का पुनर्गठन करने व उद्योगों की समस्याओं पर पारित प्रस्तावों पर कार्रवाई समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के जिला समिति ने शुक्रवार को […]
प्रदर्शन के बाद संघ ने पीएम के नाम डीसी को सौंपा मांगपत्र
सरायकेला : मजदूरों का शोषण बंद करने, नीति आयोग का पुनर्गठन करने व उद्योगों की समस्याओं पर पारित प्रस्तावों पर कार्रवाई समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के जिला समिति ने शुक्रवार को समाहरणालय में धरना-प्रदर्शन किया.
धरना के बाद मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा. संघ के प्रदेश अध्यक्ष जय नारायण शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के सभी उपक्रमों में कार्यरत मजदूर सरकार के भ्रामक नीति के कारण शोषित हैं. सरकार के हर फैसले का स्वागत करने वाले मजदूर, किसान व गरीब वर्ग के लोग आज ठगा महसूस कर रहे हैं.
मौके पर मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष भरत प्रसाद सिंह, केश्वर मिश्रा, चंद्रमा पांडे, अवधेश ठाकुर, सरोज तंतोबाई, मनीष सिंह, नीतेश कुमार, डीएन सिंह, अनिल चतुर्वेदी, आरसी दास, एन महाली समेत अन्य मौजूद थे.
मुख्य मांगेें
आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्थायी कर्मचारी घोषित किया जाये.
सेविका, सहायिका व अन्य कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जाये.
पारा व अनुबंध कर्मियों को समान काम के बदले समान वेतन मिले.
सभी प्रकार के असंगठित कर्मचारियों को मेडिकल व बीमा योजना का लाभ दिया जाये.
सभी प्रकार के कर्मचारियों का भुगतान बैंक से करते हुए पीएफ का हिस्सा बनाया जाये.
मैन पावर की कमी को दूर करते हुए खाली पदों पर नियुक्ति हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement