प्रशिक्षणार्थियों ने समाहरणालय पहुंच डीसी को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
प्रशिक्षण पूरा होने के एक साल बाद भी नहीं मिला प्रोत्साहन भत्ता
प्रशिक्षणार्थियों ने समाहरणालय पहुंच डीसी को सौंपा ज्ञापन प्रोत्साहन भत्ता का भुगतान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैंठेंगे प्रशिक्षणार्थी सरायकेला : झारखंड सामुदायिक उत्थान परिषद् द्वारा कौशल विकास के तहत लगभग 250 महिला व पुरुष गरीब प्रशिक्षणार्थियों को नवाडीह में प्रशिक्षण देने के एक वर्ष बीत जाने के बावजूद प्रोत्साहन भत्ता नहीं दिया गया […]
प्रोत्साहन भत्ता का भुगतान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैंठेंगे प्रशिक्षणार्थी
सरायकेला : झारखंड सामुदायिक उत्थान परिषद् द्वारा कौशल विकास के तहत लगभग 250 महिला व पुरुष गरीब प्रशिक्षणार्थियों को नवाडीह में प्रशिक्षण देने के एक वर्ष बीत जाने के बावजूद प्रोत्साहन भत्ता नहीं दिया गया है. प्रोत्साहन भत्ता की मांग को लेकर प्रशिक्षणार्थी दर-दर की ठोकर खा रहे है. गरीब बीपीएल धारी प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई कढ़ाई, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर समेत विभिन्न इकाई में छह माह का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिदिन प्रोत्साहन भत्ता के रूप में 212 रुपये देने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन लाभुकों को प्रोत्साहन भत्ता नहीं दिया गया.
प्रोत्साहन भत्ता भुगतान करने की मांग को लेकर प्रशिक्षणार्थी श्रम अधीक्षक व उपायुक्त को ज्ञापन सौंप चुके है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. भत्ता भुगतान को लेकर प्रशिक्षणार्थियों ने शुक्रवार को पुन: समाहरणालय पहुंच डीसी को ज्ञापन सौंपा. प्रशिक्षणार्थियों ने कहा कि भत्ता का भुगतान नहीं होने पर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. मौके पर बंकेश्वर महतो, मंजु महतो, चांदनी सुरेन, हीरालाल महतो, मनोज महतो, सीता सोय, कल्पना महतो, सारथी महतो, उषारानी महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement