पैदल ही 22 किमी दूर खरसावां के समीला गांव पहुंचे, तीनों कुचाई रे रुगाडीह गांव के रहने वाले हैं
Advertisement
साथियों से झगड़ आवासीय स्कूल से भागे तीन बच्चे
पैदल ही 22 किमी दूर खरसावां के समीला गांव पहुंचे, तीनों कुचाई रे रुगाडीह गांव के रहने वाले हैं गांव के चौकीदार ने देख तीनों को बाल मित्र थाना पहुंचाया थाना प्रभारी ने परिजनों को बुलाकर तीनों बच्चों को सौंपा खरसावां : सरायकेला स्थित संजय अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में साथियों के साथ झगड़ने के […]
गांव के चौकीदार ने देख तीनों को बाल मित्र थाना पहुंचाया
थाना प्रभारी ने परिजनों को बुलाकर तीनों बच्चों को सौंपा
खरसावां : सरायकेला स्थित संजय अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में साथियों के साथ झगड़ने के बाद तीन विद्यार्थी स्कूल से भागकर पैदल खरसावां पहुंच गये. घटना बुधवार की है. स्कूल से भागने वाले बच्चों में रुगुडीह (कुचाई) के प्रशांत सिंह मुंडा (पिता : सत्यनारायण सिंह मुंडा), विजय मुंडा (पिता : सोयना मुंडा) व बीबी उग्रसांडी (पिता : गोपी उग्रसांडी) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार तीनों छात्र पैदल ही करीब 22 किमी दूर खरसावां थानांतर्गत समीला गांव पहुंचे. यहां शाम में तीन बच्चों को घूमते देख गांव के चौकीदार ने तीनों को खरसावां थाना परिसर स्थित बाल मित्र थाना पहुंचाया.
यहां बच्चों ने बताया कि स्कूल में किसी बात को लेकर अन्यों छात्रों के साथ झगडा हो गया था. इसी कारण वे स्कूल से पैदल ही घर के लिए निकल पड़े. खरसावां थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने तीनों बच्चों के परिजनों को सूचना दी. उन्हें खरसावां बाल मित्र थाना बुलाया. इसके बाद बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement