सरायकेला : जिले के सभी विद्यालयों में मिड डे मील जांच अभियान चल रहा है. इसी के तहत बीपीओ रविकांत भकत गुरुवार को प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए एमडीएम की जांच की. जांच के क्रम में पाया कि एनपीएस काशीपुर विद्यालय का शौचालय काफी गंदा है. टूट भी गया है, जिसके कारण बच्चे खुले में शौच जाते हैं.
विद्यालय में मध्याह्न भोजन बना था, पर स्वाद चखना पंजी इंट्री नहीं की गयी थी. इसके बाद बीपीओ भकत मवि बड़बिल, प्रावि सालडीह, एनपीएस कांदागोड़ा, प्रावि हाड़ुवा व उमवि काशीपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सालडीह, कांदागोड़ा व एनपीएस काशीपुर में एमडीएम के लिए राशि का अभाव मिला. मवि बड़बिल में भी स्वाद चखना पंजी में भी इंट्री नहीं की गयी थी, इस पर नाराजगी जताते हुए बीपीओ ने प्रधानाध्यापक को सुधार लाने का निर्देश दिया.