खरसावां : रथ यात्रा व ईद त्योहार को लेकर खरसावां थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में विधायक दशरथ गागराई, एसडीओ संदीप दुबे, एसडीपीओ अविनाश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में कहा गया कि 25 जून को रथ निकालने के दौरान बिजली की कटौती की जायेगी तथा रथ यात्रा संपन्न होने के पश्चात बिजली की आपूर्ति शुरू होगी. अस्पताल खुला रहेगा. सुरक्षा का इंतजाम रहेगा. जबकि 26 जून को ईद की नमाज खरसावां के बेहरासाही,
कदमडीहा, गोंदपुर व आमदा में पढ़ी जायेगी. दोनों ही त्योहार आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रमुख नागी जामुदा, जिप सदस्य रानी हेंब्रम, बीडीओ दयानंद जायसवाल, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, उप प्रमुख अमित केशरी, छोटराय किस्कू, नयन नायक, हाजी अब्दुल गनी, हाजी मो. अताउल्लाह, गोवर्द्धन राउत, मो. आबिद, ज्ञानी साहू, सुशील षाडंगी, होपना सोरेन, मुखिया नामनाथ होनहागा व अन्य उपस्थित थे.