विकास योजनाओं में तेजी लाने व बिजली आपूर्ति में सुधार का निर्देश
Advertisement
बीइइओ को हुआ शो-कॉज पंचायत समिति की बैठक
विकास योजनाओं में तेजी लाने व बिजली आपूर्ति में सुधार का निर्देश खरसावां : खरसावां प्रखंड कार्यालय में प्रमुख नागी जामुदा की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक से अनुपस्थित खरसावां बीइइओ को शो कॉज किया गया. अधिकारियों ने विभाग में चल […]
खरसावां : खरसावां प्रखंड कार्यालय में प्रमुख नागी जामुदा की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक से अनुपस्थित खरसावां बीइइओ को शो कॉज किया गया. अधिकारियों ने विभाग में चल रही योजना व कार्यक्रमों के संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत कराया. पीएचइडी के अभियंता को निर्देश दिया गया
कि छोटा आमदा, बुढीतोपा, कृष्णापुर, खेजुरदा, बड़ाबांबो समेत सभी घरेलू जलापूर्ति योजनाओं को शीघ्र चालू कर लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करायें. सभी पंचायतों में प्रज्ञा केंद्रों को पंचायत सचिवालयों में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया. रेंजर केके साह ने बताया कि खरसावां वन क्षेत्र में इस वर्ष 2.10 लाख पौधे लगेंगे. पशुओं में होने वाली बरसाती रोगों से बचाव के लिए पशु चिकित्सक को हर पंचायत में कैंप लगा पशु टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएल मार्डी ने बताया
कि डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के तहत लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है. फोकस एरिया के तहत चयनित गांवों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. समीक्षा के दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बिजली आपूर्ति की दिशा में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल, उप प्रमुख अमित केशरी, जेएसएस दयानंद प्रसाद, सभी पंचायत समिति सदस्य व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement