नोवामुंडी में घटिया चावल का इस्तेमाल
नोवामुंडी : त्क्रमित प्रावि बाइपी(सोसोपी) में कीड़ा युक्त चावल मध्याह्न् भोजन में बच्चों को परोसा जा रहा है. स्कूल पहुंची नोवामुंडी भाग दो की जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी पुरती ने अचानक निरीक्षण में कीड़ा लगा चावल देखा. लक्ष्मी पुरती ने सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंह को वस्तु स्थिति से अवगत कराया.
उन्होंने जांच के बाद स्कूल में तैनात शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की व कहा कि वे मामले को जिला परिषद में भी रखेंगी. बीइइओ ने मामले की जांच कर शिक्षिका पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. नोवामुंडी के ग्रामीण मुंडा शंकर देव सुरेन ने मामला उजागर होने पर विद्यालय का निरीक्षण किया तो हकीकत देखकर नाराज हुए व वहां तैनात शिक्षिका को फटकार भी लगायी.