सरायकेला. मैट्रिक में फेल छात्राओं की सूची मांगी
Advertisement
खराब प्रदर्शन वाले बीइइओ पर कार्रवाई
सरायकेला. मैट्रिक में फेल छात्राओं की सूची मांगी सरायकेला : कोल्हान के शिक्षा उपनिदेशक अरविंद विजय विलुंग ने मंगलवार को सरायकेला स्थित छऊ कला केंद्र में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें जिले में संचालित शिक्षा योजनाओं की समीक्षा की. आरडीडीई ने इस दौरान असैनिक निर्माण कार्यों, स्कूल किट, साइंस किट, मैथ किट की […]
सरायकेला : कोल्हान के शिक्षा उपनिदेशक अरविंद विजय विलुंग ने मंगलवार को सरायकेला स्थित छऊ कला केंद्र में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें जिले में संचालित शिक्षा योजनाओं की समीक्षा की. आरडीडीई ने इस दौरान असैनिक निर्माण कार्यों, स्कूल किट, साइंस किट, मैथ किट की उपयोगिता, बेंच डेस्क की खरीद आदि सहित अन्य विषयों की जानकारी ली. सिविल कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधूरे पड़े शौचालयों व स्कूल भवनों को अविलंब पूरा करने तथा अग्रिम राशि को समायोजित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने साइंस व मैथ्स किटों की समीक्षा करते हुए स्कूलों में इनका उपयोग सुनिश्चित करने एवं उसका सत्यापन करने का निर्देश दिया. सत्यापन सीआरपी कर इसकी रिपोर्ट सौंपेंगे :
आरडीडीई ने ग्रामीणों-अभिभावकों के साथ बैठक कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने, स्कूल प्रबंधन समितियों की बैठक में लोगो में शिक्षा के प्रति जागरूक करने, स्कूल प्रबंधन समितियों की बैठक में मुखियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, सतत मूल्यांकन को डाटा के साथ जमा करने, बेंच-डेस्क की खरीद एवं उपयोगिता का प्रमाण पत्र जमा करने, शत प्रतिशत स्कूलों में विद्युतीकरण कराने सहित अन्य कार्यो के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की समीक्षा करते हुए मैट्रिक में विषयवार फेल छात्राओं तथा शिक्षकों की सूची देने को भी कहा, जिसकी समीक्षा की जायेगी. मैट्रिक में विषयवार फेल छात्राओं की समीक्षा की जायेगी व स्कूलवार रिजल्ट प्रतिशत की समीक्षा भी की जायेगी. जहां खराब प्रदर्शन है वहां के बीइइओ के खिलाफ कार्रवाई होगी. मौके पर डीएसई फूलमनी खलखो, सभी प्रखंडों के बीइइओ तथा सीआरपी-बीआरपी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement