खरसावां : 21 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए खरसावां में जागरुकता रैली निकाली गयी. खरसावां में भारत स्वाभिमान संगठन, पतंजलि योग समिति, स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजकीय उच्च विद्यालय खरसावां के अर्जुना स्टेडियम से चांदनी चौक तक जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली विभिन्न सड़कों से होते हुए गुजरी. इस दौरान लोगों को योग करने व होने वाले लाभ की जानकारी भी दी गयी.
इसके बाद सैकड़ों छात्र-छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूर्वाभ्यास कराया गया. योग, प्राणायाम एवं व्यायाम के तरीके एवं लाभ की जानकारी दी गयी. 21 जून को अर्जुना स्टेडियम में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक विश्व योग दिवस समारोह पूर्वक मनाने के दौरान नि:शुल्क योग शिविर में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में योग शिक्षक पिनाकी रंजन, अशोक सिंहदेव, किशोर मिश्रा, प्राचार्य मंजू हेंब्रम, विश्व रंजन त्रिपाठी ,डॉ एसएल मार्डी,आतेश कुमार, बीजू केराई, मृत्युंजय प्रधान, संदीप कुमार, रमेश गोप, कल्पना मिश्र समेत कई उपस्थित थे.