मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों ने सरकार को चेताया
Advertisement
जैंतगढ़ को ओड़िशा में शामिल करें नहीं तो चुनावों का करेंगे बहिष्कार
मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों ने सरकार को चेताया जैंतगढ़ को ओड़िशा में मिलाने की मांग की जैंतगढ़ : जैंतगढ़ व आस-पास के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है. लोग ढिबरी युग में जीने को बाध्य हैं. लोग प्रदूषित पानी पीने को विवश हैं. जैंतगढ़ वैसे तो झारखंड का मुख्य द्वार है, पर […]
जैंतगढ़ को ओड़िशा में मिलाने की मांग की
जैंतगढ़ : जैंतगढ़ व आस-पास के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है. लोग ढिबरी युग में जीने को बाध्य हैं. लोग प्रदूषित पानी पीने को विवश हैं. जैंतगढ़ वैसे तो झारखंड का मुख्य द्वार है, पर यहां ओड़िशा की मेहरबानी से कुछ सेवा मिल रही है.
यहां के लोग शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए ओड़िशा का रुख करते हैं. मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं ओड़िशा की है. यहां ओड़िशा की संस्कृति
हावी है. यहां लोग जैंतगढ़ को
ओड़िशा में शामिल करने की मांग
करते रहे हैं. ग्रामीणों कहा कहना
है कि हमें ओड़िशा में शामिल
नहीं किया गया, तो हम लोकसभा
व विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे.
यहां की दुर्दशा के लिए विधायक व सांसद दोषी हैं. यहां के विधायक मंत्री और मुख्यमंत्री तक बने, लेकिन यहां की तकदीर नहीं सुधरी. अब हमें झारखंड से हटाकर ओड़िशा में शामिल किया जाये, अन्यथा चुनावों का बहिष्कार करेंगे.
आफताब आलम, समाजसेवी
ओड़िशा से सहायता नहीं मिलती, तो क्षेत्र के लोगों का जीवन आदिम काल से भी बदतर होती. हम पशुओं जैसी जीवन यापन करते.
रमेश वर्मा, ग्रामीण
जब बिजली-पानी रुलाती है, तो सारे काम छोड़कर लोग सड़क पर आ जाते हैं. यहां पानी व बिजली का कोई कार्यालय नहीं है.
हसन खान, जैंतगढ़
यह नारकीय जीवन है. हर चुनाव में लोक लुभावन वादे होते हैं. इस बार जबतक जैंतगढ़ को ओड़िशा में शामिल नहीं किया गया, तबतक लोकसभा, विधानसभा व पंचायत चुनावों का बहिष्कार होगा.
लोचन नायक, जैंतगढ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement