सरायकेला : स्वास्थ्य विभाग ने वर्षाजनित बीमारियों से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में संभावित मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगु, चिकनगुनिया व जापानी इंसेफेलाइटिस बुखार जैसी बीमारी से निपटने के लिए विभाग ने तैयारी की है. इसके लिए रैपिड एक्शन टीम का गठन किया गया है. टीम मलेरिया, डायरिया सहित अन्य बीमारी फैलने की सूचना मिलने पर सीधे गांव पहुंच कर इलाज करेगी. बीमारियों से निपटने के लिए जिला स्तर पर जिला आरसीएच पदाधिकारी के नेतृत्व में जबकि प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में टीम का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में सात सदस्य रहेंगे. रैपिड एक्शन टीम बीमारी की सूचना मिलने पर तुरंत पहुंच कर व जानकारी प्राप्त कर इलाज शुरू करेंगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिला व प्रखंड स्तर पर रैपिड एक्शन टीम गठित
सरायकेला : स्वास्थ्य विभाग ने वर्षाजनित बीमारियों से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में संभावित मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगु, चिकनगुनिया व जापानी इंसेफेलाइटिस बुखार जैसी बीमारी से निपटने के लिए विभाग ने तैयारी की है. इसके लिए रैपिड एक्शन टीम का गठन किया गया है. टीम मलेरिया, डायरिया सहित अन्य बीमारी […]
वर्ष 2014 में मिले थे 15 जापानी इंसफलाइटिस मरीज: वर्ष 2014 में जिला में 15 जापानी इंसफेलाइटिस से पीड़ित मरीज मिले थे. जिसमें से तीन की मौत हो गयी थी. इस संबंध में डॉ जुझार मांझी ने बताया कि जापानी बुखार का इलाज जिला में उपलब्ध नहीं है. एमजीएम जमशेदपुर में ही इसका इलाज होता है.
कोट : बरसाती बीमारियों से निपटने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर रैपिड एक्शन टीम का गठन कर लिया गया है. कहीं भी इसकी सूचना मिलने पर टीम गांव में पहुंच कर इलाज शुरू कर देगी. डॉ एपी सिन्हा, सिविल सर्जन, सरायकेला खरसावां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement