18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों पर शिकंजा कसना रहेगी प्राथमिकता

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने लिया पदभार, कहा सरायकेला : सरायकेला-खरसावां के नये एसपी के रूप में चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया. गौरतलब है कि पूर्व एसपी राकेश बंसल के निलंबन के पश्चात सरायकेला खरसावां जिला एसपी का पद खाली था. जिस पर राज्य सरकार ने चंदन कुमार सिन्हा की […]

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने लिया पदभार, कहा

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां के नये एसपी के रूप में चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया. गौरतलब है कि पूर्व एसपी राकेश बंसल के निलंबन के पश्चात सरायकेला खरसावां जिला एसपी का पद खाली था. जिस पर राज्य सरकार ने चंदन कुमार सिन्हा की पदस्थापना की है. पदभार ग्रहण करने के पश्चात एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि विधि व्यवस्था दुरुस्त करने से लेकर अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसना प्राथमिकता रहेगी.
श्री सिन्हा ने कहा कि जिला को विधि व्यवस्था के मामले में चाक चौबंद करते हुए फरार अपराधियों पर लगाम कसा जायेगा. साथ ही सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. हेलमेट चेकिंग अभियान को और अधिक प्रभावी करते हुए सघन अभियान चलाया जायेगा. एसपी ने पुलिस पब्लिक संबंध को मजबूत बनाये जाने की बात कही.
पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक कर हासिल की जानकारी
एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिला के पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक कर विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसपी सिन्हा ने पदाधिकारियों से विधि व्यवस्था के साथ अपराधी व अपराध की प्रवृत्ति के बारे में भी जानकारी ली. मौके पर डीएसपी दीपक कुमार, एसडीपीओ अविनाश कुमार व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें