सरायकेला. सबका साथ, सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement
2019 तक झारखंड बनेगा जैविक कृषि राज्य:कृषि मंत्री
सरायकेला. सबका साथ, सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन कार्यकर्त्ता दिलाते है सत्ता,उनका सम्मान आवश्यक सरकार के विकास कार्यों व योजनाओं से विपक्ष की दुकानदारी बंद सरायकेला : केंद्र सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर विशिष्ट […]
कार्यकर्त्ता दिलाते है सत्ता,उनका सम्मान आवश्यक
सरकार के विकास कार्यों व योजनाओं से विपक्ष की दुकानदारी बंद
सरायकेला : केंद्र सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर विशिष्ट अतिथि सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 तक झारखंड जैविक कृषि राज्य बनेगा इसके लिए 5500 बागवान मित्रों का चयन कर जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे गांव के किसानों को जैविक खेती के लिए प्रशिक्षित कर सके.
उन्होंने कहा कि किसानों को सस्ते व सरल ढंग से खाद मुहैया कराने के लिए सरकार हर प्रखंड में खाद दुकान खोलेगी. खेती व पटवन को बढ़ावा देने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह के 25 हजार महिलाओं को 90 फीसदी सब्सिडी पर पंपिग मशीन दिया जा रहा है.मंत्री ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को अब केवल एक फीसदी सूद लगेगा. सूबे में कृषि जागरुकता अभियान के तहत 25 लाख किसानों को स्वॉयल हेल्थ कार्ड दिया जा रहा है ताकि किसान अपने मिट्टी की जांच स्वयं कर सके..मंत्री श्री सिंह ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रहे विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि गांव के गरीब किसानों के हित में रखकर विकास योजनाएं संचालित की जा रही है.इन योजनाओं का लाभ जन -जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्त्ता अभियान चलाते हुए लोगों के घर-घर पहुंचे.उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी का आधार बताते हुए कहा कि कार्यकर्त्ता ही अपने मेहनत से पार्टी को सत्ता दिलाती है. पार्टी में कार्यकर्त्ता का पद कभी समाप्त नहीं होता बल्कि विधायक,सांसद,मंत्री का पद कुछ समय तक सीमित रहता है.मंत्री ने सभी कार्यकर्त्ताओं से आपसी गिले-शिकवे भूल संगठन के लिए एक जूट होकर कार्य करने की अपील की ताकि वर्ष 2019 में सभी 14 लोकसभा सीट जीती जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यों से विपक्ष की राजनीति बंद होते देख सभी विपक्षी दल अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement