खरसावां. तीन दिवसीय कृषि जागृति अभियान प्रारंभ, बीडीओ ने कहा
Advertisement
किसान समृद्ध होगा तो राज्य आगे बढ़ेगा
खरसावां. तीन दिवसीय कृषि जागृति अभियान प्रारंभ, बीडीओ ने कहा खरसावां : खरसावां प्रखंड सभागार में तीन दिवसीय कृषि जागृति अभियान सोमवार को शुरू हुआ. इसका उदघाटन बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल, जिप सदस्य रानी हेंब्रम, प्रमुख नागी जामुदा, जेएसएस दयानंद प्रसाद, कृषि पदाधिकारी परशुराम महतो, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमाशंकर प्रसाद व बीटीएम नीरज श्रीवास्तव […]
खरसावां : खरसावां प्रखंड सभागार में तीन दिवसीय कृषि जागृति अभियान सोमवार को शुरू हुआ. इसका उदघाटन बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल, जिप सदस्य रानी हेंब्रम, प्रमुख नागी जामुदा, जेएसएस दयानंद प्रसाद, कृषि पदाधिकारी परशुराम महतो, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमाशंकर प्रसाद व बीटीएम नीरज श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर बीडीओ दयानंद जायसवाल ने कहा कि कृषि जागृति अभियान का उद्देश्य कृषि, पशुपालन, गव्य, मत्स्य, सहकारिता व भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओं का सीधा लाभ किसानों तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि कृषि के साथ पशुपालन व मत्स्य पालन कर किसान आत्म निर्भर बन सकते है. सरकार की ओर से किसानों के लिए कई योजनायें चलायी जा रही है. लाभुकों को योजनाओं का लाभ डोर स्टेप पर उपलब्ध कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि किसान समृद्ध होंगे, तो राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. प्रमुख नागी जामुदा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए जागरुकता जरुरी है. उन्होंने किसानों से योजनाओं का लाभ ले कर खरसावां को कृषि के क्षेत्र में आगे ले जाने की अपील की. मौके पर कृषि, पशुपालन, गव्य, मत्स्य, सहकारिता व भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगा कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन लिये गये. मौके पर किसानों में स्वायल हेल्थ कार्ड का भी वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement