सरायकेला : जिला में अब प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों संग बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है. ई मुलाकाती की तर्ज पर होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला स्तर के पदाधिकारी बैठकर ही प्रखंड लेवल के पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे एवं प्रखंड में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
इस संबंध में डीडीसी आकांक्षा रंजन ने बताया कि राज्य के ई-मुलाकात के रूप में सॉफ्टवेयर एमयूसी आधारित वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध है. जिसके माध्यम से एक साथ या अलग-अलग समूह में अधिकतम पांच सौ यूजर्स वीडियो कांफ्रेंसिंग की सेवा प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में झारनेट के माध्यम से इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध है. इससे वीडियो कांफ्रेंसिंग किया जा सकता है.