पोटका : पोटका प्रखंड के पावरू गांव में श्रीश्री सार्वजनिन छऊ नृत्य कमेटी की ओर से छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. छऊ नृत्य का प्रदर्शन ओड़िशा बड़ा डालिमा एवं पावरू गांव के छऊ नृत्य टीम ने किया. ओड़िशा छह नृत्य टीम में शामिल महिलाओं द्वारा प्रस्तुत छऊ नृत्य को देख सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. इस कार्यक्रम का उदघाटन जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो ने किया. इस अवसर पर चंद्रावती महतो ने कहा कि छऊ नृत्य एक कला है.
जिसमें रामायण और महाभारत की तरह असत्य पर सत्य की जीत को दर्शाया जाता है. छऊ नृत्य से हमें इतिहास की जानकारी मिलती है. हमें अपने जीवन में भी हमेशा सत्य और ईमानदारी को अपना कर चलना है. मौके पर झामुमो नेता सुनील महतो, मुखिया संघ के अध्यक्ष गणेश कुमार सरदार, जुड़ी की पंसस उर्मिला सामाद, उपमुखिया सुकलाल सरदार, वार्ड सदस्य सरोजनी सरदार, फोलिंद्र गोप, शैलेन सरदार, प्राण बल्लभ सरदार, रोहितोष पाल, धनपति पाल, हेमचंद्र पात्र, बुद्धेश्वर पाल, महेंद्र पाल आदि उपस्थित थे.