मैट्रिक में बालिका उवि, गम्हरिया का प्रदर्शन सबसे खराब
Advertisement
जिले के 17 स्कूलों के एचएम को शो-कॉज
मैट्रिक में बालिका उवि, गम्हरिया का प्रदर्शन सबसे खराब सरायकेला : मैट्रिक परीक्षा-2017 में 40 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले जिले के 17 उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शो कॉज करते हुए दो दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल ने इन […]
सरायकेला : मैट्रिक परीक्षा-2017 में 40 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले जिले के 17 उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शो कॉज करते हुए दो दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल ने इन 17 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शो कॉज किया है. शो कॉज में पूछा गया है कि आपके विद्यालय के खराब रिजल्ट का क्या कारण है. विद्यालय के खराब रिजल्ट को लेकर क्यों न आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाये.
प्रस्तावित बालिका उवि के 271 में से 171 बच्चे फेल
मैट्रिक परीक्षा में 40 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले विद्यालयों में प्रस्तावित बालिका उवि गम्हरिया का परिणाम सबसे खराब है. इस विद्यालय से 271 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 171 परीक्षार्थी फेल हो गये. इसी प्रकार राजकीय कन्या उवि सरायकेला के 68 में से 41, प्रस्तावित बालिका उवि गौरांगकोचा के 86 में से 54, उउवि कपाली के 226 में से 138, उउवि गुंडा के 79 में 50, उउवि पाठानमारा के 72 में 46, उउवि सियाडीह के 134 में 86, उउवि कल्याणपुर के 218 में 140, उउवि भद्रुडीह के 96 में 62, उउवि बरेदा में 50 में 33, उउवि डुडरा के 115 में 77, उउवि बांसा के 80 में 56, उउवि रसुनिया के 29 में 21, एनएस उवि चालियामा के 197 में 146, उवि कांड्रा नरेंद्रनगर के 104 में 79, प्रस्तावित बीएस चिलगु के 20 में 17 व उउवि तितिरबिला के 38 में 33 परीक्षार्थी मैट्रिक में फेल हो गये हैं.
इन स्कूलों को शो-कॉज
राजकीय कन्या उवि सरायकेला
प्रोजेक्ट बालिका उवि गौरांगकोचा
प्रोजेक्ट बालिका उवि गम्हरिया
उउवि कपाली, उउवि गुंडा, उउवि पाठानमारा, उउवि सियाडीह, उउवि कल्याणपुर, उउवि भद्रुडीह, उउवि बरेदा, उउवि डुडरा, उउवि बानसा, उउवि रसुनिया, एनएसभी उवि चालियामा, प्रस्तावित उवि कांड्रा, प्रस्तावित भीभीएस चिलगु, उउवि तितिरबिला.
40 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले जिले के 17 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शो कॉज जारी करते हुए दो दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है. प्रधानाध्यापकों द्वारा स्पष्टीकरण दिये जाने के बाद संबंधित प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.
अलका जायसवाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सरायकेला जिला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement