पोस्ट ऑफिस रोड में डीसी की कार्रवाई के बाद फिर खोली गयी थी पांच दुकानें
Advertisement
पांच बूचड़खानों पर चला बुलडोजर
पोस्ट ऑफिस रोड में डीसी की कार्रवाई के बाद फिर खोली गयी थी पांच दुकानें डीसी ने नगर पंचायत को सख्ती से कार्रवाई का दिया था आदेश पीसीए एक्ट के तहत पांच दुकानदारों पर प्राथमिकी सरायकेला : सरायकेला शहरी क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस जाने वाली सडक पर गुरुवार को प्रशासन ने दोबारा बुलडोजर चला कर […]
डीसी ने नगर पंचायत को सख्ती से कार्रवाई का दिया था आदेश
पीसीए एक्ट के तहत पांच दुकानदारों पर प्राथमिकी
सरायकेला : सरायकेला शहरी क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस जाने वाली सडक पर गुरुवार को प्रशासन ने दोबारा बुलडोजर चला कर अवैध बूचड़खानों को हटाया. इन दुकानों में मुर्गा-मीट व मछली काट कर बेचा जाता था. बीते मंगलवार को डीसी रमेश घोलप ने अनुमंडल पुस्तकालय के निरीक्षण के बाद इन दुकानों को खाली करने का निर्देश दिया था. डीसी के निर्देश पर नगर पंचायत ने अवैध रूप से संचालित दुकानों को खाली करा दिया था. हालांकि कुछ घंटे बाद फिर से दुकानें लगा दी गयी.
इसकी सूचना डीसी को मिलने पर उन्होंने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को सख्ती से कारवाई करने व अवैध बूचड़खाने हटाने का निर्देश दिया. नगर पंचायत ने गुरुवार को जेसीबी मशीन से सड़क किनारे से सभी बूचड़खानों को हटा दिया. नगर प्रबंधन राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल की उपस्थिति में उक्त क्षेत्र खाली कराया गया.
पांच संचालकों के खिलाफ थाने में शिकायत:
अवैध रूप से बूचड़खाना चलाने वाले पांच लोगों के खिलाफ नगर पंचायत ने थाने में शिकायत की है. कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र जैसल ने बताया कि पोस्ट ऑफिस चौक पर मुर्गा मीट दुकानें बंद करने का फरमान जारी करने के बावजूद फिर से दुकानें खोल दी गयी थी. इसके कारण मुर्गा मीट का दुकान संचालित करने वाले पांच लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत की गयी है. इनमें अगस्ती कैवर्त, बबली लोहार,भक्तु महतो, मुचिराम महतो व सुरेश पाल के खिलाफ शिकायत की गयी है. नगर पंचायत के शिकायत पर पुलिस पीसीए एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement