खरसावां. मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने के मामले में
Advertisement
प्रखंड प्रमुख समेत दो गिरफ्तार
खरसावां. मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने के मामले में सरायकेला : विगत एक जनवरी को खरसावां में मुख्यमंत्री रघुवर दास को काला झंडा दिखाने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि न्यायालय द्वारा जारी वारंट […]
सरायकेला : विगत एक जनवरी को खरसावां में मुख्यमंत्री रघुवर दास को काला झंडा दिखाने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर करम सिंह मुंडा को कुचाई चौक से तथा सोहन लाल कुम्हार को खरसावां चौक से गिरफ्तार किया गया.
कुचाई के रुगुडीह निवासी करम सिंह मुंडा कुचाई के प्रमुख हैं. वह रुगुडीह से पहली बार पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीतकर कुचाई के प्रमुख बने हैं. वहीं, जोजोहातु गांव निवासी सोहन लाल कुम्हार पिछले 15 सालों से सामाजिक संगठन झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन से जुड़े हैं. दोनों नामजद अभियुक्तों के खिलाफ खरसावां थाना में
कांड संख्या 1/17 के तहत लोगों का हुजूम बनाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने व मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने आदि का आरोप है. विगत एक जनवरी को मुख्यमंत्री रघुवर दास खरसावां आये थे. उस दौरान विभिन्न संगठनों की ओर से सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन विधेयक रद्द करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का विरोध किया गया था. मुख्यमंत्री जब खरसावां शहीद स्थल पहुंचे तो उन्हें काला झंडा दिखाया गया था. इस मामले में मुख्य सचिव के निर्देश पर खरसावां थाने में मामला दर्ज हुआ था.
सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन विधेयक रद्द करने की मांग को लेकर हुआ था सीएम का विरोध
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement