सरायकेला : सरायकेला के बच्चों को कंप्यूटर ज्ञान के साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए अनुमंडलीय पुस्तकालय का कायाकल्प किया जायेगा. लाइब्रेरी को सीएसआर के तहत आधुनिक रूप दिया जायेगा. उक्त बातें उपायुक्त रमेश घोलप ने मंगलवार को पुस्तकालय का निरीक्षण के दौरान कहीं.
डीसी ने कहा कि पुस्तकालय में कंप्यूटर ज्ञान के लिए कंप्यूटर कक्ष व मैगजीन रैक अलग-अलग बनाया जायेगा. मैगजीन रैक पर प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित किताबें रखी जायेंगी. डीसी ने कनीय अभियंता को पुस्तकालय के जीर्णोद्धार के लिए स्टीमेट (प्रस्तावित राशि) बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में पेयजल, शौचालय व बिजली सहित सभी व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए. डीसी ने पुस्तकालय के सफल संचालन व देखरेख के लिए एक संचालन समिति बनाने का निर्देश दिया. इसमें जिले के सभी पदाधिकारियों को सदस्य के रूप में रखा जायेगा.
डीसी ने नगर पंचायत के सिटी मैनेजर को पुस्तकालय व आस-पास साफ-सफाई का निर्देश दिया. जेइ के पहनावे पर भड़के डीसी, दी चेतावनी: निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के कनीय अभियंता श्रीकांत कवि के पहनावा पर डीसी रमेश घोलप भड़क गये. डीसी ने जेई को चेतावनी दी कि कार्यालय समय में अपना पहनावा व रहन सहन बदलें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
दरअसल जेई बगैर कॉलर के टी शर्ट व जींस पहनकर मोबाइल पर बात कर रहे थे.चाबी नहीं मिलने पर एसडीओ ने तोड़ दिया ताला :अनुमंडलीय पुस्तकालय का डीसी द्वारा निरीक्षण की खबर सुन एसडीओ संदीप दूबे पहले पहुंच गये. एसडीओ यहां काफी देर तक खड़े रहे, लेकिन पुस्तकालय की चाबी के लिए कर्मचारी दौड़-धूप करते रहे. डीसी के पहुंचने से पूर्व चाबी नहीं मिली, तो एसडीओ ने पुस्तकालय का ताला तोड़ दिया.