खरसावां. सभी पंचायतों में 8 जून से ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम
Advertisement
सरकार सस्ती दर पर बल्ब पंखे व ट्यूब लाइट बेचेगी
खरसावां. सभी पंचायतों में 8 जून से ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम घर-घर दस्तक देकर सर्वे करेंगे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक प्रमाण पत्र बनाने व अन्य योजनाओं के लिए लोगों से लेंगे आवेदन खरसावां : जिला के सभी पंचायतों में 8 जून से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलेगा. इसमें प्रत्येक पंचायत में चार पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक […]
घर-घर दस्तक देकर सर्वे करेंगे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक
प्रमाण पत्र बनाने व अन्य योजनाओं के लिए लोगों से लेंगे आवेदन
खरसावां : जिला के सभी पंचायतों में 8 जून से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलेगा. इसमें प्रत्येक पंचायत में चार पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक घर-घर दस्तक देंगे. वे घर-घर जाकर क्लास आठ से ऊपर के बच्चों के लिए जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र की अावश्यकता की जानकारी लेंगे. जिन्हें प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी वहां से दस्तावेज के साथ आवेदन लेंगे. इसके बाद पंचायत स्तर पर जांच कर प्रज्ञा केंद्रों में आवेदन करेंगे. प्रमाण पत्र बनने के बाद वे आवेदक के घर तक पहुंचायेंगे.
घरों में शौचालय बनाने के लिए करेंगे सर्वे : स्वच्छ भारत मिशन की ओर से शौचालय नहीं बनाने वाले घरों का सर्वे कर पीएचइडी कार्यालय में जमा करेंगे, ताकि सभी लोगों का शौचालय बनाया जा सके. वे शौचालय के उपयोग को लेकर जागरूक भी करेंगे. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रत्येक पंचायत के 100 युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना है. बिजली की खपत कम करने के लिए सरकार सस्ते दर पर एलइडी बल्ब, फैन व ट्यूब लाइट बेचेगी. घरों में एलइडी के बल्ब, फैन व ट्यूब लाइट लगाने के इच्छुक लोगों के घर-घर जाकर पंचायत स्वयंसेवक आवेदन व राशि लेंगे. एक सप्ताह के भीतर घरों में बल्ब, फैन व ट्यूब लाइट पहुंचायेंगे. इसके लिए उन्हें कमीशन भी मिलेगा. लोगों को के लिए 65, फैन के लिए 1150 व ट्यूब लाइट के लिए 230 रुपये चुकाने होंगे.
खरसावां : मास्टर ट्रेनर के रूप में जिला के तीन प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक दयानंद प्रसाद (खरसावां), अजय सिन्हा (चांडिल), मंगल किशोर उरांव (नीमडीह) व एक पंचायत सचिव गणेश पडीहारी (चांडिल) ने रांची में दो दिनी प्रशिक्षण मिला है. मास्टर ट्रेनर पंचायत स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement