37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वीर शहीद सिदो-कान्हू को CM हेमंत सोरेन ने किया नमन, बोले- अपने हक की लड़ाई लड़ता रहा है आदिवासी समाज

हूल दिवस के अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज के भोगनाडीह में अमर शहीद सिदो-कान्हू को नमन किया. इस मौके पर अन्य वीर शहीद को याद करते हुए कहा कि आदिवासी समाज शुरू से अपनी हक की लड़ाई लड़ता रहा है. सीएम ने अमर शहीद सिदो-कान्हू द्वार का उद्घाटन भी किया.

Hul Diwas 2022: हूल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज जिला के भोगनाडीह में अमर शहीद सिदो-कान्हू समेत अन्य शहीदों को नमन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज शुरू से ही अपने हक की लड़ाई लड़ता रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण भोगनाडीह से प्राप्त होता है. जहां के अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू ने अंग्रेजों से आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी.

जल, जंगल और जमीन को बचाने में अहम भूमिका

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज ने देश में अपनी अलग पहचान बनायी है. इतिहास के अनेकों कहानियों में इन्होंने अपना प्रमुख छाप छोड़ा है. आदिवासी समुदाय ने समाज के प्रति कर्तव्य का पालन कर अपनी अलग स्थान बनायी है. यह समाज जल, जंगल और जमीन को बचाने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाता रहा है. कहा कि इतिहासकारों का मानना है कि पृथ्वी के बनने के बाद सबसे पहले जमीन झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में दिखी थी. डायनासोर युग के भी कुछ अवशेष यहां प्राप्त होते हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज शुरुआत से ही अपने हितों की रक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं. आज से कई सौ साल पहले ही फूलो-झानों, चांद-भैरव, सिदो-कान्हू जैसे महान आदिवासी नेताओं ने अपने हक की लड़ाई लड़ी थी और समाज के हित के लिए लोगों को एकजुट किया था.

Also Read: साहिबगंज के भोगनाडीह में 30 जून को विशाल जनसभा, 7 जुलाई 1855 को विद्रोह का आगाज, जानें तिथिवार घटनाक्रम

अमर शहीद सिदो-कान्हू द्वार का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने हूल दिवस के अवसर पर अमर शहीद सिदो कान्हू द्वार का उद्घाटन किया. इसके बाद अमर शहीद सिदो- कान्हू के आवास पर स्थित प्रतिमा का माल्यार्पण किया तथा उनके वंशजों से मुलाकात की एवं उन्हें उपहार भेंट किया. मुख्यमंत्री ने उनके वंशजों द्वारा दिये गए ज्ञापनों पर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने हूल दिवस के अवसर पर भोगनाडीह के अमर शहीद सिदो-कान्हू पार्क स्थित सिदो-कान्हू, फूलो-झानों एवं चांद-भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

सीएम श्री सोरेन ने 1646.36 लाख रुपये लागत के 19 योजनाओं का शिलान्यास किया एवं 3303.43 लाख रुपये राशि के योजनाओं का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा सरकार के विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच नियुक्ति पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. कहा कि आज राज्य में सर्वजन पेंशन के तहत जो भी 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग है, दिव्यांग हैं, विधवा है उन्हें पेंशन योजना से जोड़ने का काम किया है. युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ-साथ गांव के लोगों को पशुधन योजना से जोड़ने का काम किया जा रहा है, जिससे उनको रोजगार मिले और साथ ही उसके उत्पाद को सरकार आंगनबाड़ी और स्कूलों के बच्चों को देगी जिससे कुपोषण से भी मुक्ति मिलेगी. इस अवसर पर सांसद विजय कुमार हांसदा, वन विभाग के APCCF एनके सिंह, क्षेत्रीय वन संरक्षक सतीश चंद्र राय समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें