बीच चौक पर लहराया हथियार, घरों व दुकानों में फेंके पत्थर
Advertisement
नशे में धुत युवकों ने मचाया उत्पात
बीच चौक पर लहराया हथियार, घरों व दुकानों में फेंके पत्थर साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के गुल्ली भट्ठा में बीते रात 8 बजे चाय दुकान के सामने किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. लेकिन मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत कराया. जानकारी के अनुसार झगड़ा होने […]
साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के गुल्ली भट्ठा में बीते रात 8 बजे चाय दुकान के सामने किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. लेकिन मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत कराया. जानकारी के अनुसार झगड़ा होने के ठीक 45 मिनट के बाद 12 से 15 युवक जो नशे में धुत थे बंदूक लेकर चौक पर पहुंच गाली-गलाैंच करने लगे. इस बीच हवा में बंदूक लहराते हुये उत्पात मचाने लगा. उक्त युवकों ने कई दुकानों व घरों में पत्थरबाजी भी की.
तब तक चौक पर दर्जनों लोग जमा दो गये थे. लोगों ने उत्पात मचा रहे युवकों को पकड़ने के दौड़ाया लेकिन सभी भाग निकले. एक युवक नाले में गिर कर घायल हो गया. दूसरे युवक की लोगों ने पिटाई कर दी. मारपीट की घटना में घायल हुये बाटा रोड निवासी महेंद्र प्रसाद मोदी के 22 वर्षीय पुत्र राजा कुमार मोदी एवं तालाब रोड निवास प्रदीप साह के पुत्र राजीव कुमार साह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भरती कराया.
घायल राजा कुमार मोदी के सिर पर व राजीव कुमार साह के सिर, पैर व अंगुली में चोट लगी है. घायलों के अनुसार राजा नामक युवक से झगड़ा हुआ और वे धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया. घटना के संबंध में नगर थाना प्रभारी आरआर मिंज ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement