अभिभावक समिति की बैठक में एमडीएम पर चर्चा
Advertisement
मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन देने पर सदस्यों ने की चर्चा
अभिभावक समिति की बैठक में एमडीएम पर चर्चा बोरियो : उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को प्रधान शिक्षिका शीलवंती मुर्मू की अध्यक्षता में अभिभावक समिति की बैठक हुई. जिसमें विद्यालय के नियमित संचालन व नियमित मीनू के अनुसार बच्चों को एमडीएम देने पर चर्चा हुई. नामांकित बच्चों की उपस्थिति अनुपात में काम होने के कारण […]
बोरियो : उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को प्रधान शिक्षिका शीलवंती मुर्मू की अध्यक्षता में अभिभावक समिति की बैठक हुई. जिसमें विद्यालय के नियमित संचालन व नियमित मीनू के अनुसार बच्चों को एमडीएम देने पर चर्चा हुई. नामांकित बच्चों की उपस्थिति अनुपात में काम होने के कारण अभिभावकों को बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की गयी. शिक्षकों को कमी को देखते हुए उक्त विद्यालय में अविलंब शिक्षकों की बहाली सुनिश्चित करने की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.
अगर विभाग द्वारा विद्यालय में अविलंब शिक्षक बहाली सुनिश्चित नहीं की गयी तो अभिभावकों द्वारा विद्यालय में तालाबंदी करने को लेकर सहमति बनायी. साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति की निष्क्रियता को देखते हुए सुधार लाने की बात उठी. अन्यथा भंग करने की अनुशंसा की जाय. मौके पर करुण कुमार, नित्यानंद शर्मा, मरियम किस्कू, माला देवी, पूनम देवी, निशा देवी, मंझली मुर्मू, मधुसूदन दत्ता, अनिल साह सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement